बांसवाड़ा में 20 नवम्बर से आठ दिवसीय विराट धार्मिक महोत्सव की तैयारियां चरम पर

संतों एवं सभापति ने किया महोत्सव स्थल पर तैयारियों का अवलोकन
विभिन्न प्रबन्धों की जानकारी लीदिए आवश्यक सुझाव

बांसवाड़ा, 16 नवम्बर/बांसवाड़ा के ऐतिहासिक लालीवाव मठ में आगामी 20 नवम्बर से आयोजित होने जा रहे बहुआयामी एवं विराट धार्मिक महोत्सव की तैयारियां परवान पर हैं।

मठ के विस्तृत परिसर में भागवत कथा के लिए विशाल डोम का निर्माण किया जा रहा है जबकि 9 कुण्डीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमहाविद्या यज्ञ के लिए वैदिक परम्परा के अनुरूप यज्ञ मण्डप का निर्माण किया गया है। इसके अलावा शेष पाण्डालों की स्थापना का कार्य जारी है।

शनिवार को संत श्री रघुवीरदासजी महाराज, नगर परिषद के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एड्वोकेट लक्ष्मीकान्त त्रिवेदी एवं समिति के पदाधिकारियों ने लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के साथ समूचे महोत्सव स्थल का दौरा किया और विभिन्न पाण्डालों की स्थापना और व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिए।

इस दौरान् शांतिलाल भावसार, संयोजक भुवनमुकुन्द पण्ड्या, डॉ. दिनेश भट्ट, कोषाध्यक्ष नगेन्द्र दोसी, अंजनी त्रिवेदी, कार्यालय प्रभारी मनोहर जोशी, रामशंकर जोशी, राजेन्द्र भावसार, लकी पंचाल सहित आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े प्रभारियों एवं उनकी टीम के सदस्यों ने अपने प्रभार से संबंधित तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

यज्ञ मण्डप व अनुष्ठान से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली : इससे पूर्व अनुष्ठानों एवं यज्ञों के आचार्य ब्रह्मर्षि पं. दिव्यभारत पण्ड्या एवं पं. निकुंज मोहन पण्ड्या ने यज्ञ एवं अनुष्ठानों की तैयारियों की जानकारी ली और इनसे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान् यज्ञ मण्डप स्थापना के कार्य को देखा और मण्डप सृजेताओं को आवश्यक निर्देश दिए।

प्रभारियों की समीक्षा बैठक : लालीवाव में होने जा रहे आठ दिवसीय विराट धार्मिक महोत्सव को लेकर 35 से अधिक व्यवस्था समितियों का गठन किया गया है। इन सभी के प्रभारियों एवं सदस्यों के साथ शनिवार को अलग-अलग बैठकों का आयोजन कर अब तक की तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए इनकी समीक्षा की गई। सभी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि सौंपे गए कार्यों को जल्द से संपादित करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां बेहतर ढंग से पूर्ण करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!