भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियां जारी, आज से दिए जाएंगे निमंत्रण पत्र

मीडिया कवरेज के लिए उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को दिया पत्र
मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए एनसीसी कैडेट्स व स्काउट ने शुरू किया अभ्यास

उदयपुर 27 अगस्त/ प्रदेश में पहली बार राजधानी से बाहर उदयपुर में होने जा रहे 28 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है । नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के तहत रविवार एवं जन्माष्टमी के अवकाश के दिन भी विभिन्न समितियां ने अपना कार्य किया। बुधवार से  निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे। जैन ने बताया कि भामाशाहों एवं प्रेरकों को उनके आवास से कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है साथ ही अतिथियों एवं भामाशाहों व प्रेरकों के आवास के लिए आरटीडीसी होटल कजरी, सुखाड़िया विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस ,होटल भगवत, होटल देवदर्शन अतिथि गृह में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक की बुकिंग कर ली गई है। निमंत्रण पत्र वितरण समिति के प्रभारी एडीपीसी समग्र शिक्षा वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा अतिथियों को निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य बुधवार से शुरू किया जाएगा ।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा में संयुक्त निदेशक जैन द्वारा स्वागत गीत, ईश वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन भी किया गया।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र टांक ने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों के तहत मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए एनसीसी प्रभारी डॉ भारती शर्मा के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स व स्काउट दल ने अभ्यास शुरू कर दिया है। प्रभारी डॉ भारती शर्मा के अनुसार एनसीसी के 50 कैडेट्स, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के 25 तथा भारत स्काउट एंड गाइड के 25 वॉलिंटियर्स समारोह में अपनी सेवाएं देंगे। शर्मा ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को पायलटिंग करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को स्वागत द्वार से मंच तक ससम्मान ले जाने का अभ्यास एवं मंच पर भामाशाहों को प्रतीक चिन्ह वितरण करने में, भामाशाहों एवं अतिथियों को अपनी सीट तक से सम्मान पहुँचाने सहित विभिन्न सहयोगात्मक गतिविधियों का अभ्यास करवाया गया। मुद्रण समिति द्वारा स्मारिका का कार्य किया जा चुका है जिसे प्रकाशन से पूर्व अनुमोदन हेतु बीकानेर निदेशक कार्यालय को भेजा गया है। कार्यक्रम व्यवस्था समिति, पुरस्कार वितरण समिति एवं स्वागत समिति द्वारा समारोह स्थल पर अपनी अपनी तैयारियां  की गई। प्रचार प्रसार समिति के सदस्य व निजी सचिव संयुक्त निदेशक मांगीलाल मेनारिया ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व एवं कार्यक्रम के दिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में संपूर्ण कवरेज करने के लिए संयुक्त निदेशक व उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय उदयपुर को संयुक्त निदेशक कार्यालय की ओर से  विधिवत पत्र भेजे गये हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!