सिन्धी बाजार औषधालय में निरंतर किया जा रहा है प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास
सहेलियों की बाड़ी में 2 जून को होगा पूर्वाभ्यास
उदयपुर, 30 मई। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां जारी हैं। जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, पतंजलि योग समिति उदयपुर, एवं अन्य सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में 2 जून, रविवार को प्रातः 6ः30 बजे से सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास में आमजन व योग प्रेमी भाग ले सकते हैं।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ राजीव भट्ट ने बताया की राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक निरंतर योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। साथ ही उदयपुर जिले में कार्यरत प्रशिक्षित योगाचार्य द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर भी प्रतिदिन योग के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है। आमजन एवं योग प्रेमी इसमें भाग ले सकते है। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस वर्ष का थीम “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” पर आधारित है। इसमें महिला संगठनों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को शहर के ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटन स्थलों पर योग के आयोजन होंगे। सन कोलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ शुभा सुराणा द्वारा रविवार को सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास करवाया जायेगा ।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से रहेगा प्रभावी
उदयपुर, 30 मई। जल संसाधन खण्ड उदयपुर में जल संसाधन संभाग उदयपुर का बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से कार्यरत रहेगा। इसके प्रभारी अधिशासी अभियंता देवपाल सिंह सुमन एवं द्वितीय प्रभारी अधिशाषी अभियंता गणपत शर्मा होंगे। इस कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0294-2415813 है। यह कक्ष प्रतिदिन तीन शिफ्टों में चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा।