ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार की प्रदर्शन करने की तैयारी बैठक

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा,ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार उदयपुर की ऋषभदेव,खेरवाड़ा, नयागांव तहसीलों की संयुक्त बैठक शासन प्रशासन को चेतावनी प्रदर्शन हेतु 9 अप्रैल 2025 की तैयारी के लिए संपन्न हुई! ठगी पीडीत जमा कर्ता परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज राजपुरोहित एवं प्रदेश महासचिव बंशीलाल मीणा ने बताया कि विगत 1 सितंबर 2024 से लगातार असहयोग आंदोलन शासन प्रशासन के खिलाफ बड्स एक्ट 2019 के अनुपालना नहीं करने से पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक उपखंड एवं जिला स्तर पर पूरे भारतवर्ष में 500 से अधिक स्थानों पर 42 करोड़ से भी ज्यादा ठगी पीड़ित जमा कर्ताओ के भुगतान के लिए आंदोलन जारी है। लेकिन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा कानून बड्स एक्ट 2019 के अनुरूप भुगतान नहीं कराया जा रहा है।

          सरकार द्वारा बनाए गए कानून की पालना करवाने के लिए देश के 42 करोड़ से अधिक जमा कर्ताओं को सरकार से ही अपने द्वारा बनाए गए कानून की पालना के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
 9 अप्रैल 2025 को भारत के सभी कलेक्टरों एवं उपखंड अधिकारियों मार्फत राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार तथा राष्ट्रपति को चेतावनी ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें 30 अप्रैल 2025 तक बर्ड्स एक्ट 2019 के तहत 42 करोड़ से अधिक जमा कर्ताओं के भुगतान सुनिश्चित किया जाए नहीं तो 1 मई 2025 को भारत की संसद का ठगी पीडीत जमा करता परिवार के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा असहयोग आंदोलन तथा क्रांतिकारी आंदोलन के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक मे गोविंद लाल मीणा तहसील अध्यक्ष, निर्भय सिंह झाला, जिला सरक्षक एवं चंपालाल बोडात, थावरचंद डामोर,रमेश चंद्र जैन,शंकर लाल, जवान सिंह राठौर, नारायण लाल पटेल, जसोदा रावल,हरी लाल, पन्नालाल, किरण देवी घोड़िया वाड़ा श्यामलाल अहारी, नानालाल अनिल कुमार जैन, जगदीश सुथार,हरी लाल कटरा एवं अन्य ठगी पीड़ितों ने भाग लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!