मातृशक्ति सम्मेलन तेजस्विनी 2023 की तैयारी बैठक 

उदयपुर, 4 अक्टूबर। उदयपुर में 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मातृशक्ति सम्मेलन तेजस्विनी 2023 की तैयारी के निमित्त बैठक बुधवार को दोपहर 1:00 बजे केशव निकुंज में हुई।
संयोजिका श्रीमती कुसुम बोरदिया ने बताया कि सम्मेलन नगर निगम सभागार उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है सम्मेलन में उदयपुर विभाग की महिलाएं भाग ले रही है जिसमें सलूंबर, उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र एवं उदयपुर महानगर की महिलाएं मुख्यतः भाग लेंगी। श्रीमती धरा गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन की मुख्य वक्ता श्रीमती अलका इनामदार, अखिल भारतीय कार्यवाहीका रहेगी सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित होगा जिसमें पहले सत्र में मुख्य वक्ता का उद्बोधन एवं अन्य दो सत्रों में गठ अनुसार सामाजिक विषयों पर की जाएगी। सम्मेलन में मेवाड़ एवम भारतवर्ष की महिला वीरांगनाओं की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। सम्मेलन में स्वदेशी उत्पादों एवम महिला कुटीर उद्योगों की आकर्षक स्टालें भी लगेगी। सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र से महिलाओं के आने के लिए बसों की सुविधा की गई है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!