-अधिकाधिक निवेश लाएं, जिला और अधिक समृद्ध बने, रोजगार भी सृजित हों :कलक्टर
-राइजिंग राजस्थान की तैयारी बैठक लेकर कलक्टर ने दिए सफल आयोजन के निर्देश
राजसमंद, 8 अक्टूबर। ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत राज्य सरकार प्रदेश में ऐतिहासिक निवेश लाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इस अभियान की एक कड़ी के रूप में जिले में नाथद्वारा स्थित होटल द मारुति नंदन में 23 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में बड़े स्तर पर निवेश के लिए एमओयू किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य राजसमंद जिले को औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से और अधिक सशक्त बनाना है, जिससे रोजगार और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिले। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक संस्थानों, संगठनों और अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राधाकिशन गुप्ता एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान कलक्टर ने बैठक मे मौजूद औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, व्यापार संघ, मार्बल गैंगसा संघ, अधिकारियों आदि से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की।
कलक्टर ने कहा: निवेशकों के लिए यह सुनहरा अवसर-कलक्टर ने कहा कि हमें राजसमंद जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत अधिकाधिक निवेश लाना है ताकि यह जिला और अधिक समृद्ध बने, अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने चर्चा के दौरान व्यवसायियों से समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की। सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में निवेश लाने की दिशा में सभी मिलकर सार्थक प्रयास करेंगे। जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में नए निवेश को आकर्षित करने और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने का सुनहरा अवसर है। असावा ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा और राजसमंद को एक समृद्ध औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने सभी अधिकारियों और संगठनों से कार्यक्रम की सफल आयोजन की दिशा में पूरा सहयोग करने का आह्वान किया।
23 अक्टूबर को होगा आयोजन- जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 23 अक्टूबर को नाथद्वारा स्थित होटल द ग्रैंड मारुति नंदन में होगा जिसमें देश-प्रदेश के उद्यमी जिले में निवेश के लिए एमओयू करेंगे। इस दौरान जिले में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा भी की जाएगी एवं एमओयू करने वाले उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा। इन एमओयू के माध्यम में जिले में व्यापक निवेश सुनिश्चित होगा जिससे जिले के विकास को रफ्तार मिलेगी। कलक्टर ने कृषि, एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग, मार्बल ग्रेनाइट प्रोसेसिंग, शिक्षा, खनन, विंड पावर, सोलर प्लांट, होटल और रिसोर्ट, हेल्थ सेक्टर और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर प्रस्ताव चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
-राइजिंग राजस्थान की तैयारी बैठक लेकर कलक्टर ने दिए सफल आयोजन के निर्देश
राजसमंद, 8 अक्टूबर। ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत राज्य सरकार प्रदेश में ऐतिहासिक निवेश लाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इस अभियान की एक कड़ी के रूप में जिले में नाथद्वारा स्थित होटल द मारुति नंदन में 23 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में बड़े स्तर पर निवेश के लिए एमओयू किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य राजसमंद जिले को औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से और अधिक सशक्त बनाना है, जिससे रोजगार और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिले। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक संस्थानों, संगठनों और अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राधाकिशन गुप्ता एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान कलक्टर ने बैठक मे मौजूद औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, व्यापार संघ, मार्बल गैंगसा संघ, अधिकारियों आदि से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की।
कलक्टर ने कहा: निवेशकों के लिए यह सुनहरा अवसर-कलक्टर ने कहा कि हमें राजसमंद जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत अधिकाधिक निवेश लाना है ताकि यह जिला और अधिक समृद्ध बने, अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने चर्चा के दौरान व्यवसायियों से समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की। सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में निवेश लाने की दिशा में सभी मिलकर सार्थक प्रयास करेंगे। जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में नए निवेश को आकर्षित करने और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने का सुनहरा अवसर है। असावा ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा और राजसमंद को एक समृद्ध औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने सभी अधिकारियों और संगठनों से कार्यक्रम की सफल आयोजन की दिशा में पूरा सहयोग करने का आह्वान किया।
23 अक्टूबर को होगा आयोजन- जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 23 अक्टूबर को नाथद्वारा स्थित होटल द ग्रैंड मारुति नंदन में होगा जिसमें देश-प्रदेश के उद्यमी जिले में निवेश के लिए एमओयू करेंगे। इस दौरान जिले में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा भी की जाएगी एवं एमओयू करने वाले उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा। इन एमओयू के माध्यम में जिले में व्यापक निवेश सुनिश्चित होगा जिससे जिले के विकास को रफ्तार मिलेगी। कलक्टर ने कृषि, एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग, मार्बल ग्रेनाइट प्रोसेसिंग, शिक्षा, खनन, विंड पावर, सोलर प्लांट, होटल और रिसोर्ट, हेल्थ सेक्टर और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर प्रस्ताव चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
कलक्टर ने राजसमंद में निवेश करने के लिए देश-प्रदेश के व्यवसाइयों से अपील की है। बैठक के अंत में कलक्टर ने सभी प्रतिनिधियों ने राजीविका की एसएचजी ग्रुप की महिलाओं द्वारा तीन सौ रुपये लागत का दीपावली गिफ्ट हैम्पर खरीदने की भी अपील की। प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ के तहत गिफ्ट हैम्पर में मोलेला की मिट्टी से बनी भगवान श्री गणपति जी की मूर्ति, चैत्री रोज से निर्मित गुलाब शरबत (500 मिली), गुलाब जल (100 मिली), स्वादिष्ट आंवला कैंडी (100 ग्राम), और जूट के बैग या टोकरी के रूप में गिफ्ट हैंपर तैयार किए गए हैं, एक गिफ्ट सेट की कीमत 300 रुपये निर्धारित की गई है। जिला राजीविका कार्यालय से संपर्क कर इसे खरीदा जा सकता है।
दिसंबर में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन- राइजिंग राजस्थान, राज्य के अभूतपूर्व, समावेशी और सतत आर्थिक और सामाजिक विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी की दिशा में राज्य का मिशन है। 9, 10 और 11 दिसंबर 2024 को जयपुर में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में होगा जिसमें बड़े स्तर पर प्रदेश में निवेश आएगा। राज्य ने ‘विकसित भारत – विकसित राजस्थान’ के सपने को साकार करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। राज्य के इस दूरगामी आर्थिक परिवर्तन के सबसे बड़े लाभार्थियों के रूप में हमारे युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचित हैं। निजी क्षेत्र राज्य को इस विकास पथ पर आगे बढ़ाने में सहायता करने में भूमिका निभा सकता है। व्यापार करने में आसानी को बढ़ाने के लिए नीतिगत माहौल में व्यापक बदलाव पर राज्य में काम हो रहा है।
दिसंबर में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन- राइजिंग राजस्थान, राज्य के अभूतपूर्व, समावेशी और सतत आर्थिक और सामाजिक विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी की दिशा में राज्य का मिशन है। 9, 10 और 11 दिसंबर 2024 को जयपुर में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में होगा जिसमें बड़े स्तर पर प्रदेश में निवेश आएगा। राज्य ने ‘विकसित भारत – विकसित राजस्थान’ के सपने को साकार करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। राज्य के इस दूरगामी आर्थिक परिवर्तन के सबसे बड़े लाभार्थियों के रूप में हमारे युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचित हैं। निजी क्षेत्र राज्य को इस विकास पथ पर आगे बढ़ाने में सहायता करने में भूमिका निभा सकता है। व्यापार करने में आसानी को बढ़ाने के लिए नीतिगत माहौल में व्यापक बदलाव पर राज्य में काम हो रहा है।