चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं को मिली विशेष जांच व उपचार सेवाऐं

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर
भीलवाड़ा, 09 जून। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच व उपचार सेवाओं का लाभ दिया गया। अभियान के दौरान सीएमएचओ डॉ0 मुस्ताक खान ने गर्भवती महिलाओं को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए चिकित्सकों को बेहतर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि अभियान में जिले की अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचे इसके लिए चिकित्साधिकारियों द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कर विशेष प्रयास किये जाये। जिससे कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके। यह अभियान प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाया जाता है। गर्भवती महिलाओं को विशेष चिकित्सा एवं जांच सेवाऐं उपलब्ध हो सके इसके लिए अब यह अभियान हर माह की 9 तारीख के अलावा 18 व 27 तारीख को भी आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मातृ मृत्युदर में कमी लाने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक गर्भवती महिला की प्रसवपूर्व व प्रसव पश्चात विशेष देखभाल की जाये। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्रा सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के आयोजन से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान विशेषरूप से जटिल खतरों वाली संभावित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है। शुक्रवार को आयोजित किये गए पीएमएसएमए सत्रों के दौरान चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिश आदि जांच कर गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के विषय मे बताया गया। साथ ही उन्हें पोषणयुक्त आहार के बारे में जानकारी दी गई। चिकित्सक अपने अधीनस्थ कार्यरत समस्त एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समस्त गर्भवती महिलाओं को अभियान में बुलाकर उन्हें अभियान के अन्तर्गत दी जाने वाले स्वास्थ्य सेवाओं प्रसवपूर्व 4 (ए.एन.सी.) जांचों के बारे में बताये। अभियान में जाकर प्रसवपूर्व की जाने वाली इन जांचों के द्वारा जच्चा-बच्चा दोनों को जटिलताओं से बचाया जा सकता है और जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है।

निजी चिकित्सकों से इस अभियान में जुडने की अपील-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने बताया कि अभियान में जिले के निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को स्वेच्छा से अपनी निःशुल्क सेवाएं देने के लिए आगे आना चाहिए। निजी चिकित्सक अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सा केन्द्रों पर अपनी सेवा के लिए सीएमएचओ ऑफिस में अथवा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर पीएमएसएमए अभियान से जुड सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!