उदयपुर के विकास के लिए प्री-बजट परामर्श बैठक टाउन हॉल में आयोजित

उदयपुर: आगामी बजट 2025 में उदयपुर के विकास को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, नगर निगम, टाउन हॉल में प्री-बजट परामर्श बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी और बिजनेस सर्कल इंडिया टूरिज्म के अध्यक्ष यशवर्धन राणावत जैसे प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया। दोनों ने मंच से अपने विचार प्रस्तुत किए और उदयपुर के समग्र विकास के लिए सुझाव दिए।

यशवर्धन राणावत ने उदयपुर की जमीनी पर्यटन संरचना को सुदृढ़ करने के लिए ₹100 करोड़ के बजट का प्रस्ताव रखा। उन्होंने एक व्यापक विकास योजना प्रस्तुत की, जिसमें निम्नलिखित बजट आवंटन शामिल थे:
₹ 50 करोड़ पिछोला झील और उससे जुड़ी अन्य झीलों के साथ घाटों के विकास के लिए।
₹10 करोड़ जगदीश चौक पर मंदिर ट्रेल परियोजना के लिए।
₹ 10 करोड़ सहेलियों की बाड़ी और फतेह स्मारक के विकास के लिए।
₹ 10 करोड़ बागोर की हवेली के लिए।
₹ 10 करोड़ गुलाब बाग के लिए।
₹ 10 करोड़ स्मार्ट सिटी के कार्यों में कमियों को दूर करने, जैसे साइन बोर्ड और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के लिए।

राणावत ने पर्यटन से संबंधित कौशल विकास संस्थानों के लिए बजट आवंटन की मांग की और पर्यटन क्षेत्र में जीएसटी दरों में कमी की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने चर्चा को और मजबूत करते हुए लंबे समय से लंबित मांगों पर ध्यान आकर्षित किया, जैसे कि फिल्म सिटी की स्थापना, संगीत संग्रहालय और बेकरी नगर का विकास। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं उदयपुर को सांस्कृतिक और रचनात्मक केंद्र में बदलने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

दिलचस्प बात यह है कि माधवानी और राणावत दोनों होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं, जो शहर के आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र की आवाज को और मजबूत करता है।

बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त आयुक्त कविता पाठक जीएसटी विभाग ने की, बैठक में पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना के साथ प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

दोनों प्रमुख हितधारकों ने उदयपुर के उज्ज्वल भविष्य को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया और शहर के विकास के प्रति हितधारकों की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की। सतत पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित इस सत्र ने बजट 2025 में उदयपुर की आकांक्षाओं को एक ठोस आधार प्रदान किया। राणावत ने बीसीआई टूरिज्म से इस बाबत राजस्थान सरकार को बजट 2025 से संबंधित सुझाव पत्र भी भेजा है ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!