प्रवासी अग्रवाल समाज समिति: रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मुख्य आयोजन संपन्न, कलेक्टर बोले-भामाशाहों का समाज है अग्रवाल, देश विकास में भी योगदान

उदयपुर. प्रवासी अग्रवाल समाज समिति की ओर से अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत मुख्य आयोजन सेक्टर 4 स्थित अटल सभागार में हुआ। मुख्य संयोजक व मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अरविंद पोसवाल थे। इस अवसर पर समाजजनों को संबोधित करते हुए कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि भामाशाहों का समाज है अग्रवाल और इनका देश की अर्थव्यवस्था में अग्रणी योगदान है। शहर के विकास के लिए अग्रवाल समाज के भामाशाह हमेशा तैयार रहते है और इस आयोजन में आकर लग रहा है कि मैं भामाशाहों के बीच में हूं। मुख्य अतिथि कलेक्टर अरविंद पोसवाल, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैलाश मानव, सीएमएचओ राजसमंद डॉ. हेमंत बिंदल, उद्योगपति पवन गोयल और समाज के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। मुख्य आयोजन में सांस्कृतिक संध्या, वरिष्ठ सदस्य सम्मान, सास-बहू सम्मान,अध्येता विकास योजना सम्मान और मेघावी छात्रों का सम्मान किया गया। समारोह के दौरान सहमंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आरपी गुप्ता, आरके गर्ग, बालमुकुंद पीत्ति, महिला समिति की सदस्य सपना गुप्ता, पुष्पा जिंदल, पुष्पलता तायल, नीतिका गोयल आदि मौजूद रही। समारोह के अंत में मुख्य संयोजक अनिल अग्रवाल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।

3 खास प्रस्तुतियों ने समारोह में बांधा समा: अग्रसेन जयंती से पहले हुए मुख्य समारोह में 3 खास प्रस्तुतियों ने समा बांधा और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सबसे पहले महिला समिति की सदस्यों ने गणेश वंदना के साथ समारोह का आगाज किया। इसमें कांची बंसल व आस्था बंसल ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके बाद दीपा खेतान समूह ने ग्रुप डांस और युवा मंडल के सदस्यों ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर सभी को उत्साह से भर दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!