-जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, दिए निर्देश
प्रतापगढ़ 20 मार्च। आमजन की परिवेदनाओं और समस्याओं के त्वरित निस्तारण को सुनिश्चित कर उन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को डीओआईटी के जनसुनवाई कक्ष में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जनसुनवाई में कुल 32 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने प्रकरणों के नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का प्रभावी रूप से निस्तारण करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसी के साथ ही जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई और रात्रि चौपाल को प्राथमिकता से ले, बिना अनुमति के कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी अनुपस्थित न रहें।
जनसुनवाई में विद्युत कनेक्शन करवाने, नाम बदलवाने, रास्ता खुलवाने, सहायता राशि दिलवाने, आंगनवाड़ी भवन, सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत बिल संशोधन सहित अन्य प्रकरण आए। जिला कलक्टर ने जिले में यातायात सुगम संचालन के लिए नगर परिषद को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई के दौरान प्रभुलाल अपनी दिव्यांग पुत्री को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा को उनकी पुत्री को पात्रतानुसार हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री को पेंशन का लाभ मिल रहा है। उनकी पुत्री को हाथो-हाथ व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई गई।
प्रतापगढ़:जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई आयोजित
