-पुलिस प्रशासन ने दिखाई तत्परता
-24 घंटे के भीतर मां को किया बच्चा सुपुर्द
प्रतापगढ़,27 अक्टूबर। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला को 24 घंटे के भीतर बच्चा सुपुर्द किया गया है। बता दें की शनिवार को वन स्टॉप सखी सेंटर, प्रतापगढ़ पर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला का प्रकरण दर्ज किया गया। महिला ने शिकायत की कि उसके ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है और उसके 2.5 वर्ष के पुत्र को छीन लिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, केंद्र पर स्थित परामर्शदाता ने महिला को प्रतापगढ़ के वन स्टॉप सेंटर में लाने का निर्णय लिया। यहाँ महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नेहा माथुर के निर्देशन में विधिक परामर्शदाता नेहा तिवारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती ललिता रैदास ने प्रार्थिया को पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी धरियावद को आवश्यक निर्देश दिए। प्रार्थिया, उनके पिता, और परामर्शदाताओं के साथ थानाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए। थानाधिकारी ने तत्काल प्रार्थिया के पति और जेठ को बुलाकर, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बच्चे को माँ को सुपुर्द किया। महिला ने राहत महसूस करते हुए सहायक निदेशक एवं वन स्टॉप सेंटर की टीम का धन्यवाद किया। इसके बाद कार्यालय द्वारा महिला को उनके गृह जिले भेजने की व्यवस्था भी की गई।