प्रतापगढ़: एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग

प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा की अध्यक्षता में रविवार को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग संपन्न हुई। इसमें राष्ट्रीय मानक के अनुरूप हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण की मूल भावना के साथ सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को  सीएमएचओ  द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के बारे में सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तम सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जनता का विश्वास और सुविधाएं सुद्धरण करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा। उन्होंने बताया प्रथम चरण में जिले के 40  हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर एएनएम और सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त संस्थान में क़्वालिटी एंड सर्विस बेहतर करने पर जोर दिया गया।ताकि राष्ट्रीय मानक अनुरूप हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कार्यरत हो। इस मौके पर मौजूद प्रशिक्षुओं को एक्शन प्लान तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी सीएचओ को चेकलिस्ट के बारे में जानकारी दी गई कि किस प्रकार से स्कोर को बढ़ाया जा सकता है। मालूम हो कि पहले चरण में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गठित टीम के द्वारा इंटरनल असेसमेंट किया जाएगा। उसके बाद जिला स्तर, राज्य स्तर व अंत में केंद्रीय स्तर के टीम के द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। संस्थान के प्रमाणीकरण होने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा एक निश्चित राशि अगले 3 साल तक दिया जाता है जिसे अस्पताल के उन्नयन में खर्च किया जाता।
अगर किसी क्षेत्र में जीरो से 49% का कार्य उन्होंने बताया की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को तीन स्तर पर प्रमाणीकरण के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया जाता है। जिसमें राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकरण योजना की शुरुआत की गई है। इसके लिए पोर्टल पर सभी मानकों से संबंधित डाटा को अपलोड करना होगा। एक्शन प्लान तैयार कर स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया गया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!