प्रतापगढ़: सुशीला मीणा की गेंदबाजी ने जीता सबका दिल

-जिला कलक्टर ने की जिले की क्रिकेट प्रतिभा सुशीला से मुलाकात
प्रतापगढ़,21 दिसंबर। हाल ही में प्रतापगढ़ जिले की क्रिकेट प्रतिभा सुशीला अपनी अद्वितीय गेंदबाजी के चलते चर्चा का विषय बन गई है उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ की इस प्रतिभा को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। यह जिले के लिए गर्व का विषय है कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर सुशीला की वीडियो साझा करते हुए उनकी गेंदबाजी को सराहा। इसके अलावा  देश और राज्य के कई गणमान्य लोगों ने भी उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की है। इसी क्रम में जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने धरियावद में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित ब्लॉक स्तरीय कैंप में सुशीला और उनके कोच ईश्वर मीणा से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सुशीला की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उन पर न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे जिले को गर्व है। सुशीला की मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई है जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत  है। नन्ही प्रतिभा सुशीला के साथ उनके कोच श्री ईश्वर लाल मीणा को भी सम्मानित किया गया। उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि उन्होंने न केवल सुशीला जैसी प्रतिभा को तराशा बल्कि गत वर्ष भी एक और नन्ही बालिका को क्रिकेट की ट्रेनिंग देकर मार्गदर्शित किया। उनका योगदान सराहनीय है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!