फर्नीचर फैक्ट्री की आड़ में कर रहे थे नशे का कारोबार, पहाड़ों में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे स्थानीय निवासियों से अफीम खरीद ब्राउन शुगर क्रूड बनाते हैं आरोपी
मुख्य सरगना नामजद, तलाश जारी
जयपुर 25 फरवरी। प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 16 फरवरी को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा नाकाबंदी में एक ट्रक के टैंक में बने गुप्त जगह से बरामद की गई 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर क्रूड के मामले में मणिपुर राज्य में दबिश देकर एक स्थानीय तस्कर एरीस खान पुत्र रेहालुदीन निवासी संघाईयन्फम चेरापुर लेकई थाना थोबल जिला थोबल मणिपुर को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना तस्कर एरीस खान के गांव का ही जुमा खान है।
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 16 फरवरी को उपनिरीक्षक लक्ष्मण लाल को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थाने के सामने नाकाबंदी कर थाना प्रतापगढ़ पुलिस ने एक ट्रक को रुकवा उसके डीजल टैंक में बने गुप्त जगह से 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर क्रुड जब्त कर तीन अभियुक्तों लड्डु उर्फ घनश्याम बैरागी, पुष्कर लाल मीणा और पुष्कर लाल तेली को गिरफ्तार किया था।
अनुसंधान के दौरान अभियुक्त घनश्याम बैरागी ने ब्राउन शुगर क्रूड मणिपुर राज्य के थोबल थाना अंतर्गत संघाईयन्फम चेरापुर लेकई गांव से जुमा खान और एरिस खान की फर्नीचर की फैक्ट्री से लोड करना बताया। इस पर एसपी बंसल के निर्देशानुसार अनुसंधान अधिकारी एसएचओ प्रतापगढ़ दीपक बंजारा एवं एसएचओ रठांजना दीपक कुमार के नेतृत्व में छः पुलिसकर्मियों की टीम अभियुक्त घनश्याम बैरागी के साथ मणिपुर भेजी गई।
एसपी बंसल द्वारा जिला एसपी थोबल से समन्वय स्थापित कर जिले से भेजी गई टीम को आवश्यक लॉजिस्टिक ग्राउण्ड सपोर्ट उपलब्ध करवाया गया। स्थानीय पुलिस की मदद से अभियुक्त घनश्याम बैरागी के बताएं अनुसार जुमा खान की फैक्ट्री और निवास स्थान पर संयुक्त दबिश दी गई। फैक्ट्री की तलाशी में गैंग का सह अभियुक्त एरिस खान मिल गया।
तरीका वारदातः – मणिपुर राज्य में पहाड़ों में अवैध अफीम की पैदावार होती है। लगभग 1 किलो अफीम से 70 या 80 ग्राम ब्राउनशुगर क्रुड बनाया जाता है। यह सारी अवैध अफीम जुमा खान और उसके साथी एरिस खान और उसके गैंग के अन्य सदस्य वहां के स्थानीय निवासी जो पहाड़ों में अवैध रूप से अफीम की खेती करते हैं, उनसे इकट्ठा करके ब्राउनशुगर क्रूड बनाते हैं। फिर अलग-अलग सप्लायर के जरिये देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाते हैं।
आरोपी घनश्याम बैरागी इससे पहले भी कई बार अभियुक्त जुमा खान और उसकी गैंग से ब्राउनशुगर क्रुड ला चुका है। अभियुक्त जुमा खान द्वारा जुमा फर्नीचर के नाम से फर्नीचर की फैक्ट्री स्थापित कर रखी है। जिसकी आड में यह गिरोह ब्राउनशुगर क्रूड की तस्करी का काम करते है। एसपी बंसल के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा पहली बार मामले की तह तक पहुंचते हुए मुख्य सप्लायर को चिन्हित कर मणिपुर से गैंग के एक सदस्य एरिस खान को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त एरिस खान का ट्रांसिट रिमांड प्राप्त करने के लिए थोबल के जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अभियुक्त एरिस खान को जमानत दी गई, कोर्ट द्वारा अभियुक्त एरिस खान को अनुसंधान में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया। एसपी बंसल मणिपुर पुलिस से लगातार समन्वय स्थापित कर क्लोज मनिटरिंग कर रहे है। फरार अभियुक्त जुमा खान की तलाश जारी है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद ब्राउन शुगर तस्करी का अंतर राज्य नेटवर्क का खुलासा किया जाकर गैंग के अन्य सदस्यों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जावेगी।
यह कार्रवाई करने वाली टीम में एसएचओ दीपक बंजारा व दीपक कुमार के साथ थाना प्रतापगढ़ से हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल रमेश, राजवीर व मानसिंह शामिल थे।