प्रतापगढ़ : पुलिस लाइन के जवानों ने किया योग का पूर्वाभ्यासर

प्रतापगढ़, 19 जून। 10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ’योग स्वयं एवं समाज के लिए’ थीम के उपलक्ष्य में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार दो दिवसीय योग प्रोटोकॉल के अनुसार रिज़र्व पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में प्रातः 6 से 7 बजे तक डॉ पूर्वा जैन, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी द्वारा योग का पूर्वाभ्यास कराया गया जिनका साथ कंपाउंडर कचरूलाल मीणा एवं अंजली राजपूत योग प्रशिक्षक ने दिया।
प्रथम दिन जिला पुलिस लाइन के जवान एवं जिला जेल के प्रहरी सहित लगभग 270 जिसमें 70 महिला एवं 200 पुरुष की भागीदारी रही।

इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक हेरंभ जोशी, पुलिस उप अधीक्षक एसटी एससी सेल राजेश कुमार सहित प्रतापगढ एवं प्रतापगढ के निकटवर्ती पुलिस थाने के थाना अधिकारी एवं सहायक थाना अधिकारी मय स्टाफ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ, रिजर्व पुलिस लाइन का स्टाफ, एमटीओ शाखा का स्टाफ आदि ने योग का लाभ उठाया।
उक्त जानकारी प्रतापगढ़ उपखण्ड नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग डॉ मुकेश शर्मा एसएमओ प्रथम राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रतापगढ़ ने दी।

साथ ही जिला नोडल अधिकारी विश्व योग दिवस एवं जिला उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग प्रतापगढ़ डॉ सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया की 21 जून को जिला स्तरीय प्रोग्राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नीमच नाका प्रतापगढ़ में प्रातः 6.30 से 8 बजे होगा जहां जिले के सभी राजकीय अधिकारी, आमजन, युवा एवं बच्चो का योग करने के लिए आव्हान किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून कोहॉकी मैदान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

 प्रतापगढ़ 19 जून। गत 10 वर्षाे से प्रत्येक 21 जून को विश्वभर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन देशभर में सभी शहरों व गांवों में जगह-जगह योग प्रशिक्षण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है तथा जनसामान्य को योग की महत्वतता के बारे में जागरूक किया जाता है।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी जिला स्तरीय समारोह 21 जून, शुक्रवार को प्रातः 6.30 से 8 बजे तक हॉकी मैदान, हाई स्कूल, नीमच रोड़ पर आयोजित होगा। कार्यक्रम में माननीय मंत्री राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग श्री हेमन्त मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में सभी विभागों की सहभागीदारिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी आमजन को बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!