प्रतापगढ़ : चिकित्सा कर्मियों ने योग से दिया निरोग का संदेश

विश्व योगा दिवस पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुआ योग
प्रतापगढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा की अगुवाई में योग किया गया। वहीं जिला चिकित्सालय में योग की कक्षाएं लगी। यहां चिकित्सकों ने योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे आस पास के सभी लोगो ने योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योग किया। इस दौरान सभी को योग से होने वाले लाभ और बीमारियों से बचाव और स्वस्थ शरीर बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही योगा को दैनिक जीवन में लागू करने हेतु बताया गया। सीएमएचओ ने बताया कि निरोगी काया सिर्फ योग के द्वारा ही सम्भव है, उन्होंने कहा कि आज योग को निरोग रहने का मार्ग समझा जा रहा है। नियमित योग करने मात्र से कई असाध्य रोग पर भी नियंत्रण पाया जा रहा है। यही कारण है कि अब पूरी दुनिया में योग की महत्ता को समझा जा रहा है। स्वस्थ मस्तिष्क में ही उत्तम और योग्य विचार उत्पन्न होते हैं। योग से जुड़ने मात्र से अनुशासित जीवन के साथ-साथ जीवन में संयम रखने की सीख मिलती है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!