प्रतापगढ,8 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 में होने वाले मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जिले में महिला अधिकारिता विभाग की साथिनों द्वारा पंचायत स्तर पर रंगोली और मेहंदी बनाकर कला के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया और मतदान की शपथ भी ली।
उल्लेखनीय है की विधानसभा आमचुनाव 2023 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलेभर में जिला स्वीप कार्ययोजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसके अन्तर्गत पोस्टर, रंगोली, स्टीकर, शपथ, संकल्प पत्र व अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदान की प्रेरणा दी जा रही है।