प्रतापगढ़ : जिला कलेक्टर ने संविधान की उद्देशिका पढकर दिया संविधान के महत्व का संदेश

विकसित भारत बनाने में आमजन भागीदार बने- जिला कलेक्टर
संविधान दिवस के अवसर पर रैली, संगोष्ठी, प्रतियोगिता का आयोजन
विकसित भारत@2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रतापगढ़ 26 नवंबर, 2024। प्रधानमंत्री द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विकसित भारत अभियान चलाकर 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर वर्ग को अपनी भागीदारी निभानी होगी तभी इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे यह बात आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय-डूंगरपुर की ओर से प्रतापगढ़ में स्थित अम्बेडकर भवन सभागार में विकसित भारत@2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉं0 अंजली राजोरिया ने कही। उन्होने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने और उन्हे आगे बढाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन तथा आवास उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विधुत सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है। जिला कलेक्टर ने 75 वे संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 75 साल पहले देश को एक संविधान मिला जिसमे हर नागरिक को अधिकार प्रदान किए गए है साथ ही कर्तव्य का भी उल्लेख किया गया है। उन्होने इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को पढकर संविधान के महत्व का संदेश दिया।

इससे पहले जिला कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया, नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीव राम मीना, सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं महिला बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक डॉ तुलसी राम आमेटा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक पूरन सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया एवं संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद की सभापति रामकन्या गुर्जर ने कहा कि योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए तभी हम उन योजनाओं का लाभ ले सकते है ऐसे में यह प्रदर्शनी योजनाओं की जानकारी देने के लिए उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीव राम मीना ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आम आदमी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत के तहत 25 लाख तक का मुफ्त ईलाज दिया जा रहा है। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक पूरण सिंह ने अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे मे जानकारी दी। सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं महिला बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक डॉ तुलसी राम आमेटा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पालनहार, कन्यादान, मुख्यमंत्री अनुप्रित निशुल्क कोचिग योजना एवं सहित अनेक विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें मोशन गेम्स, ऑनलाइन क्विज, कैरीकेचर फोटो, रिंग लाइट फोटो, सेल्फी बूथ आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर भविष्य के प्रौद्योगिकी सम्पन्न भारत के दर्शन कराये जा रहे है। इस प्रदर्शनी के विभिन्न जोन में अलग-अलग विषयों और योजनाओं पर जानकारी प्रदर्शित की गई है। हर जोन में एक एलईडी टीवी लगा है, जिस पर उस विषय या योजना से सम्बन्धित फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दर्शक मोशन गेम्स और फिजिकल एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकेगे। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह के बीच इस विषय पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी के प्रथम दिन 15 से अधिक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, प्रतापगढ़ शहर की महिला कार्यकर्ताओं, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं अनेक विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान विभाग के पंजीकृत दल बालाजी लोक कला मंडल प्रतापगढ़ के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर प्रदर्शनी में आए आमजन का मनोरंजन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!