प्रतापगढ़ : बैड ओरल हेल्थ बढ़ा देती है, कई बीमारियों का खतराः- डाॅ जीवराज

प्रतापगढ़। सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने कहा कि लाखों लोग अलग-अलग तरह की दांतों की समस्या के गंभीर रोग व परेशानियां झेल रहे हैं। पहले दांतों की बीमारी बुजुर्ग और अधिक उम्र के लोगों में ही होने की मान्यता प्रचलित थी, लेकिन बदले दौर मंे बड़ी संख्या में बच्चे भी दांत से जुड़ी परेशानियों का शिकार हो रहे है। इसके पीछे एक बड़ा कारण ब्रश करने के सही तौर तरीकों की जानकारी नही होना है। डाॅ जीवराज मीणा ओरल हेल्थ डे के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहें थे। इस अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन एएनएमटीसी सेंटर पर किया गया था। जिसमें प्रमुख चिकित्साधिकारी डाॅ ओपी दायमा, नोडल अधिकारी डाॅ आलोक यादव, दंत चिकित्सक डाॅ पर्वत सिंह, पैथोलाॅजिस्ट डाॅ दिलीप खटिक के साथ नर्सिंग अधीक्षक देवी प्रसाद, श्रीमति कंचन, नर्सिंग आॅफिसर दुर्गाशंकर मीणा, अर्जुन प्रजापत, मनोज पासवान व अन्य लोग मौजूद थे।
पीएमओ डाॅ दायमा ने कहा कि जिला चिकित्सालय में दंत रोग विभाग बेहतर तरीके से काम कर रहा है, अस्पताल में दांतो से जुड़ी समस्याओं का ना सिर्फ उपचार किया जा रहा है, बल्कि सभी प्रकार की दवाईयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
दंत रोग विभाग के नोडल अधिकारी डाॅ आलोक यादव ने कहा कि इंटरनेशनल डेंटल एसोसिएशन के अनुसार दुनिया भर में लगभग 4 बिलियन लोग दांतों की समस्या झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी बहुत से लोग हैं जो ओरल हाइजीन का ध्यान ना रखने के कारण होने वाली सभी समस्याओं के बारे में नहीं जानते हैं या फिर कम जानते हैं। ऐसे में वैश्विक स्तर पर लोगों को ओरल हाइजीन की जरूरत को लेकर जागरूक करने तथा उन्हे मुंह के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जरूरी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर साल 20 मार्च को विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
दंत चिकित्साधिकारी डाॅ पर्वत सिंह ने कहा दांतों की स्वच्छता का ध्यान ना रखने से दांतों में कीड़े लगना, सड़न, सांसों की दुर्गंध, दांतों पर धब्बे पड़ना या उनका पीला होना, उनका कमजोर व ढीला होना और जल्दी टूट जाना , मसूड़ों के रोग, जैसे उनमें सूजन या छाले होना तथा अन्य पेरियोडोंटल रोग होने की आशंका रहती है।
अंत में सभी ने अपने दांतो को स्वच्छ रखने और जनजागरूकता के जरिए इस विशेष दिवस के अवसर पर शिविरों, स्कूलों, अस्पतालों व सामुदायिक भवनों में जागरूकता कार्यक्रमों, रैली, गोष्ठियों व सेमिनार आदि के आयोजन में मुंह की देखभाल से जुड़ी जरूरी बातों को अपनाने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। इस अवसर पर एएनएमटीसी प्रधानाचार्य रतन पाटीदार, ट्यूटर धनराज मीणा, सहित एएनएमटीसी और जीएनएम के छात्र छात्राएं मौजूद थे।
सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने ब्लाॅक आॅफिस का किया औचक निरीक्षण,
-आशा और एएनएम के बिल भुगतान प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश

प्रतापगढ़। सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने बुधवार को खण्ड कार्यालय प्रतापगढ़ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर कर्मचारियों की हाजिरी जांचने के साथ ही बिल और बाउचरों की पड़ताल की। सीएमएचओ ने कहा कि आशा एएनएम और सीएचओ जैसे धरातल पर काम करने वाले कर्मियों का मानदेय उनके बिल इत्यादि का भुगतान समयबद्ध होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने खण्ड लेखाकार को बिल और बाउचरों के समयबद्ध भुगतान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने खण्ड कार्यालय में विभिन सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट और माॅनीटरिंग के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खण्ड स्तर पर सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें और धरातल पर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए योजनाओं में तेजी दिखाए। अंत में उन्होंने सभी कर्मियों के समयबद्ध कार्यालय पहुंचाने और छोड़ने के निर्देश दिए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!