प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
* मुर्गी फार्म की आड़ में तीन भाई मिलकर कर रहे थे ड्रग का कारोबार
* 01 किलो 650 ग्राम एमडी सहित एमडी बनाने में प्रयुक्त 03 किलो 330 ग्राम क्रिस्टल पाउडर और 01 किलो सफेद पाउडर जब्त
* 12 बोर दो बंदूक, एक पिस्टल, 161 जिंदा कारतूस एवं एक बिना नम्बरी बाइक जब्त
प्रतापगढ़ 7 अप्रैल। प्रतापगढ़ जिले की अरनोद थाना पुलिस ने रविवार को थाना इलाके के नोंगावा स्थित एक मुर्गी फार्म पर दबिश देकर 01 किलो 650 ग्राम एमडी ड्रग सहित ड्रग बनाने में प्रयुक्त 03 किलो 330 ग्राम क्रिस्टल पाउडर और 01 किलो सफेद पाउडर एवं हथियार 12 बोर दो बंदूक, एक पिस्टल, 161 जिंदा कारतूस एवं एक बिना नम्बरी बाइक जब्त कर आरोपी फरदीन खान पठान पुत्र रऊफ उर्फ भय्यू लाला (25) निवासी नोंगावा को गिरफ्तार किया है। जब्त एमडी ड्रग व रॉ मैंटेरियल की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।
एसपी विनीत कुमार बसंल ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरान एसएचओ अरनोद हजारी लाल को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन भाई फरदीन खां, नदीम खां, शेरदील उर्फ दद्दु पुत्र रउफ उर्फ भय्यु लाला पठान निवासी नौंगावा, नागदेडा रास्ते पर स्थित खेत पर बने मुर्गीफॉर्म पर अवैध मादक पदार्थ रखकर मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य करते है।
इस सूचना पर एसपी बंसल के निर्देश पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और सीओ वृत अरनोद चन्द्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन एवं एसएचओ हजारी लाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा मुर्गीफार्म पर दबिश देकर वहां मौजूद तस्कर फरदीन खान पठान को डिटेन कर तलाशी ली गई।
मुर्गीफॉर्म की तलाशी लेने पर एक पुरानी एक नाल 12 बोर और एक दुनाली 12 बोर बन्दूक, इनके 56 जिंदा कारतूस, एक पुरानी देशी पिस्टल मय मैगजीन, 5 राउण्ड 7.65 एमएम कारतूस, एक छोटी वाली मैगजीन, 100 जिंदा राउण्ड .22 एमएम, चार इलेक्ट्रॅानिक कांटे, 07 पॉलीथीन की थैलियों से 01 किलो 650 ग्राम एमडी ड्रग तथा 03 अन्य थैलियों से ड्रग बनाने में सहायक 03 किलो 350 ग्राम सफेद क्रिस्टल पाउण्डर तथा 01 किलो सफेद पाउडर तथा मौके पर एक बिना नंबर बाइक खड़ी मिली।
अवैध ड्रग, हथियार, कारतूस इत्यादि जप्त कर आरोपी फरदीन खान पठान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्रवाई करने वाली टीम में एसएचओ हजारी लाल सहित एएसआई प्रेम लाल, हेड कांस्टेबल दिनेश दास, मनोज, दिलीप सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, नरेंद्र, देशराज, नितेश एवं कांस्टेबल चालक जगपाल सिंह शामिल थे।