प्रताप गौरव केन्द्र : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह आज से

-6 जून से शुरू होंगी पांच कार्यशालाएं
-8 जून को आएंगे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और संघ सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल
-9 जून को आएंगी उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और संघ के राजस्थान क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह राठौड़
-मास्टर कक्षाओं में रहेगा शख्सियतों का मेला

उदयपुर, 05 जून। राष्ट्रीय संस्कृति के दर्शनीय स्थलों में अपनी पहचान बनाते जा रहे उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समोराह 6 जून गुरुवार से शुरू होगा। 6 जून से विभिन्न विषयों की 5 कार्यशालाएं शुरू होंगी, 8 व 9 जून को मुख्य कार्यक्रम होंगे जिनमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

महाराणा प्रताप जयंती समारोह के संयोजक सीए महावीर चपलोत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा व महामंत्री पवन शर्मा ने बताया कि 6 जून से कार्यशालाएं शुरू होंगी जिनमें संस्कार भारती के सहयोग से राष्ट्रीय कला कार्यशाला, राजस्थान विद्यापीठ के सहयोग से राष्ट्रीय पुरालेख एवं भाषा विज्ञान कार्यशाला सहित लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला, कथा कथन कार्यशाला तथा जीवन कौशल एंव व्यक्तित्व विकास कार्यशाला शामिल हैं। इन कार्यशालाओं में बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने वाले सभी प्रतिभागियों से फोन पर चर्चा कर कार्यशालाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है। तीन दिन की कक्षाओं के पश्चात 9 जून को होने वाली मास्टर क्लास में देश की नामी हस्तियां प्रतिभागियों से रू-ब-रू होंगी। आमंत्रित विषय विशेषज्ञ बारीकियों का ज्ञान कराएंगे साथ ही जिज्ञासा समाधान भी करेंगे।

विश्वकर्मा आएंगे राष्ट्रीय कला कार्यशाला में--राष्ट्रीय कला कार्यशाला के संयोजक डॉ. मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्कार भारती के सहयोग से होने जा रही इस कार्यशाला में संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत के ख्यातनाम चित्रकार वासुदेव कामत, भरतमुनि पुरस्कार प्राप्त चित्रकार विजय अचरेकर, श्रीराम की प्रतिमा की परिकल्पना को चित्ररूप में सृजित करने वाले डॉ. सुनील विश्वकर्मा, श्री मनोज सकले, कविता सालुंके, गजानन सालुंके, डॉ. लक्ष्मण प्रसाद सहित उदयपुर से ओम प्रकाश सोनी, युगल किशोर शर्मा, रामसिंह भाटी, पुष्कर लोहार, शंकर शर्मा, अनुराग मेहता, मनदीप शर्मा, दुर्शित भास्कर, निर्मल यादव आदि कलाकार आएंगे।

गौरव केन्द्र को सौंपेंगे कृति--कार्यशाला में सृजित कलाकृतियों की प्रदर्शनी 8 जून को सायं 6 बजे लगाई जाएगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। ख्यातनाम कलाकार यहां पर जो भी कृति बनाएंगे, उसे गौरव केन्द्र को समर्पित करके जाएंगे।

पुरालेख एवं भाषा विज्ञान कार्यशाला में सीख सकेंगे प्राचीन लिपि पढ़ना-
-राष्ट्रीय पुरालेख एवं भाषा विज्ञान कार्यशाला के संयोजक डॉ. विवेक भटनागर ने बताया कि कार्यशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व निदेशक डॉ. धर्मवीर शर्मा का सान्निध्य रहेगा। इनके अलावा कार्यशाला में अभिजीत दाण्डेकर, डॉ. सूरजमल राव, डॉ. जेके ओझा, डॉ. ईश्वरशरण विश्वकर्मा, डॉ. देव कोठारी, टीएस रविशंकर का भी मार्गदर्शन प्रतिभागियों को प्राप्त होगा।
‘चाणक्य’ डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी, अशोक बांठिया आएंगे
-लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला के संयोजक डॉ. सतीश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को 6-7-8 जून को अतुल गंगवार, अरविंद चौधरी, अमिताभ, राहुल पंवार, शुभम शर्मा, प्रीतम टांक, दिवस गौड़, माही दुबे का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। 9 जून को मास्टर क्लास में चाणक्य धारावाहिक के लेखक-निर्माता-निर्देशक और चाणक्य की भूमिका निभाने वाले डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी आएंगे। साथ ही, उदयपुर मूल के फिल्म कलाकार अशोक बांठिया भी प्रतिभागियों से रू-ब-रू होंगे।
कथा-कथन कार्यशाला--कथा-कथन कार्यशाला के संयोजक गौरीकांत शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में विलास जानवे, मनीष शर्मा, निधीश गोयल, सिद्धांत भटनागर व अर्पित आरजे प्रतिभागियों को कथा-कथन का प्रशिक्षण देंगे।

जीवन कौशल कार्यशाला में गोयल व कपूर आएंगे--जीवन कौशल एवं व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला के संयोजक जयदीप आमेटा ने बताया कि कार्यशाला 6 से 8 जून तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 तक रहेगी। कार्यशाला में श्रीमती रचना सक्सेना, विकास छाजेड़ कक्षाएं लेंगे। 9 जून को मास्टर क्लास होगी जो निधीश गोयल व राहुल कपूर द्वारा ली जाएगी।

यह होंगे मास्टर क्लास के विषय--9 जून को सुबह 9.30 बजे से मास्टर कक्षाओं का क्रम शुरू हो जाएगा। पहली मास्टर क्लास का विषय भारतीय कला परम्परा में सांस्कृतिक राष्ट्र दृष्टि होगा जिसमें डॉ. सुनील विश्वकर्मा तथा वासुदेव कामत का उद्बोधन रहेगा। दूसरी, मास्टर क्लास 11 बजे शुरू होगी जिसका विषय भाषायी परम्परा में जीवंत भारत होगा जिसमें डॉ. ईश्वर शरण विश्वकर्मा तथा अभिजीत दांडेकर का उद्बोधन रहेगा। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से मोटिवेशनल टॉक होगी जिसमें राहुल कपूर जैन उद्बोधन देंगे। अपराह्न 2 बजे से सवा तीन बजे तक सिनेमा और भारतीय विमर्श पर व्याख्यान होगा जिसके वक्ता डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी तथा अशोक बांठिया होंगे। इसके बाद 3.30 बजे से 4.45 बजे तक धरती से जुड़ी कहानियां कार्यक्रम होगा जिसमें पीएम मोदी के चुनाव प्रचार अभियान के लेखक सुशील गोस्वामी तथा तेलुगु फिल्मों के अभिनेता, निर्माता, निर्देशक आदित्य ओम उद्बोधन देंगे।

8 को आएंगे मुख्यमंत्री और सहसरकार्यवाह--प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि 8 जून को शाम साढ़े पांच बजे जयंती समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत, जीएम ग्रुप के चेयरमैन रमेश जैन, जी बिजनेस के प्रबंध सम्पादक अनिल सिंघवी, यूनियन बैंक के जीएम विपिन कुमार शुक्ला उपस्थित रहेंगे।

8 को होगी सेमिनार और अमरता री वातां--8 जून को ही अपराह्न चार बजे जी बिजनेस के प्रबंध सम्पादक अनिल सिंघवी ‘आब्स्टेकल्स टू अपोर्चुनिटीज’ विषय पर उद्बोधन देंगे। रात्रि 8.30 बजे कथा-कथन ‘अमरता री वातां’ कार्यक्रम होगा। इसमें बाबा निरंजन नाथ महाराज, शांतिलाल गुलेचा, वैद्य लक्ष्मीनारायण जोशी, विलास जानवे, मनीष शर्मा व हर्षिता शर्मा कथा कथन करेंगे।

9 जून सुबह 7 बजे दुग्धाभिषेक से रात को कवि सम्मेलन तक विभिन्न कार्यक्रम--9 जून को महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजनों का आरंभ सुबह 7 बजे महाराणा प्रताप की विशाल 57 फ़ीट की बैठक प्रतिमा के दुग्धाभिषेक से होगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम के सान्निध्य में होगा। सुबह 9.30 बजे से शाम तक विभिन्न कार्यशालाओं की विशेष मास्टर कक्षाएं होंगी। शाम साढ़े पांच बजे विशाल सभा होगी जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह राठौड़ होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजसमंद से नवनिवार्चित सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, सेलो ग्रुप के निदेशक गौरव राठौड़ उपस्थित रहेंगे।

इसी दिन, रात्रि 8 बजे वीर रस कवि सम्मेलन ‘जो दृढ़ राखे धर्म को’ का आयोजन होगा जिसमें काव्य जगत के हस्ताक्षर हरिओम सिंह पंवार, किशोर पारीक, अशोक चारण, अजात शत्रु, सुदीप भोला, राम भदावर, मनु वैशाली, शिवांगी सिकरवार, ब्रजराज सिंह जगावत अपनी ओजस्वी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!