-महाराणा प्रताप जयंती के चार दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जारी
-वालेंटियर्स की कार्यशाला में स्वेच्छा और रुचि के अनुसार बांटे काम
उदयपुर, 06 जून। उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ पर 6 जून से शुरू होने जा रहे चार दिवसीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह की तैयारियां वृहद रूप से जारी हैं। इस महोत्सव में देश की नामी-गिरामी शख्सियतों का भी सान्निध्य रहेगा। इन शख्सियतों में प्रसिद्ध चाणक्य धारावाहिक के लेखक-निर्माता-निर्देशक और चाणक्य की भूमिका निभाने वाले डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी शामिल होंगे। साथ ही, उदयपुर मूल के फिल्म कलाकार अशोक बांठिया भी प्रतिभागियों से रू-ब-रू होंगे।
महाराणा प्रताप जयंती समारोह के संयोजक सीए महावीर चपलोत ने बताया कि दोनों शख्सियतें लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला के अंतर्गत 9 जून को होने वाली मास्टर क्लास के गुरु होंगे। दोनों ही इस कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभागियों को इस क्षेत्र की बारीकियों का ज्ञान कराएंगे साथ ही जिज्ञासा समाधान भी करेंगे। लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला के संयोजक डॉ. सतीश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को 6-7-8 जून को अतुल गंगवार, अरविंद चौधरी, अमिताभ, राहुल तंवर, शुभम शर्मा, प्रीतम टांक, दिवस गौड़, माही दुबे का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि सभी पांचों कार्यशालाओं में प्रतिभागियों के लिए अब तक हुआ पंजीकरण कार्यशालाओं के प्रति उत्साह का परिचायक है। पंजीकरण 4 जून रात्रि 12 बजे तक ही होंगे। इन कार्यशालाओं में संस्कार भारती के सहयोग से राष्ट्रीय कला कार्यशाला, राजस्थान विद्यापीठ के सहयोग से राष्ट्रीय पुरालेख एवं भाषा विज्ञान कार्यशाला सहित लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला, कथा कथन कार्यशाला तथा जीवन कौशल एंव व्यक्तित्व विकास कार्यशाला शामिल हैं।
सक्सेना ने बताया कि समारोह के दौरान स्वेच्छा से कार्यसेवा के लिए जुड़ने वाले स्वयंसेवकों की आरंभिक कार्यशाला का आयोजन भी सोमवार को हुआ जिसमें प्रतिभागियों को कार्यक्रम की रूपरेखा समझाई गई। प्रतिभागियों को उनकी रुचि के अनुसार कार्यक्षेत्र चुनने के लिए कहा गया है। सभी स्वयंसेवकों को कार्य सहयोगी के रूप में प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
यह है चार दिवसीय आयोजन-आपको बता दें कि प्रताप गौरव केन्द्र में 6 से 9 जून तक महाराणा प्रताप जयंती समारोह होगा जिसमें 6 जून से पांच विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं शुरू होंगी। 8 जून को शाम साढ़े पांच बजे जयंती समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। रात्रि 8.30 बजे कथा-कथन ‘अमरता री वातां’ कार्यक्रम होगा। 8 जून को ही अपराह्न चार बजे जी बिजनेस के एमडी अनिल सिंघवी ‘आब्स्टेकल्स टू अपोर्चुनिटीज’ विषय पर उद्बोधन देंगे।
इसी तरह, 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजनों का आरंभ सुबह 7 बजे महाराणा प्रताप की विशाल बैठक प्रतिमा के दुग्धाभिषेक से होगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम के सान्निध्य में होगा। दस बजे से शाम तक विभिन्न कार्यशालाओं की विशेष मास्टर कक्षाएं होंगी। शाम साढ़े पांच बजे विशाल सभा होगी जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह राठौड़ होंगे। इसी दिन, रात्रि 8 बजे वीर रस कवि सम्मेलन ‘जो दृढ़ राखे धर्म को’ का आयोजन होगा जिसमें काव्य जगत के हस्ताक्षर हरिओम सिंह पंवार, किशोर पारीक, अशोक चारण, अजात शत्रु, सुदीप भोला, राम भदावर, मनु वैशाली, शिवांगी सिकरवार, ब्रजराज सिंह जगावत अपनी ओजस्वी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।