उदयपुर: नांदेश्वर महादेव में 10 से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले दत्तात्रेय भगवान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंड महायज्ञ के लिए रविवार को जवारा पूजन संपन्न हुआ। समाजसेवी गुणवत सिंह कोठारी ने बताया कि वेदपाठी ब्राह्मणों के साथ विनोद दलाल, खुबी लाल मेनारिया और राजेश मेहता ने जवारा पूजन किया।
आयोजन के तहत 10 अप्रैल को जल कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, गणपति स्थापना, देव स्थापना और अग्नि स्थापना होगी। 11 अप्रैल को स्थापित देव पूजन और हवन, 12 अप्रैल को रुद्र यज्ञ, मूर्ति न्यास और जलाधिवास, 13 अप्रैल को चंडी यज्ञ, तथा 14 अप्रैल को शोभा यात्रा, कलश स्थापना, ध्वज-झंडा आरोहण, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा।