माटी कला बोर्ड अध्यक्ष पद को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रजापत समाज ने सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। माटी कला बोर्ड अध्यक्ष पद पर कुमावत समाज के प्रहलादराय टांक को अध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय प्रजापत समाज के लोगों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रजापत समाज के लोगों ने बताया कि हाल ही राजस्थान सरकार द्वारा माटी कला बोर्ड अध्यक्ष पद की घोषणा की गई। इस पद पर सरकार की ओर से प्रहलाद राय टांक को नियुक्त किया गया लेकिन प्रहलाद राय टांक अपने आप को क्षत्रिय कुमावत मानते है,कुम्हार प्रजापत नहीं मानते है और ना ही कुम्हार प्रजापत समाज से संबंध रखते हैं। ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति पर संपूर्ण प्रजापत समाज विरोध करता है। 28 मई को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में श्रीयादे प्रजापति समाज उत्थान संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में 5 लाख लोगों का विशाल सम्मेलन किया गया जिसमें प्रहलाद राय टांक प्रजापत समाज की ओर से जयपुर महाकुंभ में ना तो आयोजन में थे ना ही मंच पर उपस्थित थे ना ही कार्यक्रम में आए थे। उक्त कार्यक्रम में 5 लाख प्रजापत समाज के लोगों ने एकत्रित होकर विद्याधर नगर स्टेडियम में अपने राजनैतिक हक के लिए हंुकार भरी थी। प्रजापत समाज के लोगों ने सरकार से निवेदन किया है कि श्री यादें माटी कला बोर्ड प्रजापत समाज और मिट्टी से जुड़े कार्यों के लोगों के उत्थान के लिए बना हुआ है जबकि कुमावत समाज के लिए शिल्प कला बोर्ड अलग बना हुआ है। पूरे राजस्थान में कुमावत क्षत्रिय कुमावत समाज के लोग मिट्टी का कार्य नहीं करता है। इसके बावजूद सरकार की ओर से प्रहलाद राय टांक के नाम की घोषणा की गई जिससे संपूर्ण प्रजापत समाज हतप्रभ है व अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। प्रजापत समाज में इस पर नाराजगी है। ज्ञापन देने वालों में प्रजापत समाज के तहसील अध्यक्ष मदनलाल प्रजापत,मातृकुण्डिया के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद छोगालाल प्रजापत,पूर्व युवा अध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापत समेत कई प्रमुख लोग शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!