उदयपुर। बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) के उदयपुर चैप्टर 2 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस नवीन कार्यकारिणी में प्रदीप कालरा को अध्यक्ष, उमा प्रताप सिंह को सचिव और मयंक करणपुरिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप कालरा ने कहा कि बीसीआई उदयपुर चैप्टर 2 स्थानीय व्यवसायियों को एक मजबूत नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा, जिससे उदयपुर में व्यापारिक कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि संगठन विभिन्न बिजनेस इवेंट्स, कार्यशालाओं और नेटवर्किंग सेशन्स के माध्यम से उद्यमियों को सहयोग प्रदान करेगा।
सचिव उमा प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन नए स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि संगठन विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञों के साथ साझेदारी कर व्यापारिक संभावनाओं को और मजबूत करेगा।
कोषाध्यक्ष मयंक करणपुरिया ने कहा कि बीसीआई उदयपुर चैप्टर 2 संगठन सदस्यता बढ़ाने और व्यवसायियों के लिए सुविधाएं विकसित करने पर भी काम करेगा।