उदयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का अभ्यास शुरू

उदयपुर, 7 जून। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में बुधवार को जिले भर में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का अभ्यास किया गया। नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि शहर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में बास्केटबॉल बालिकाएं और टेनिस क्रिकेट बॉल बालक के अभ्यास मैच शुरू हुए। इस अवसर पर रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी यूनुस कुरेशी, रेहान कुरेशी, अंजलि सुराणा, बास्केटबॉल प्रशिक्षक ऊषा आचरज आदि मौजूद थे। हुसैन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में हर दिन राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक में होने  वाले खेलों के अभ्यास मैच जारी रहेंगे।
लसाड़िया में दी पंजीयन की जानकारी
राज्य सरकार के निर्देशानुसार में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार लसाडिया पंचायत समिति में बैठक रखी गई। बैठक में नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने विकास अधिकारी, तहसीलदार, शारीरिक शिक्षक, पीओ, पटवारी, ग्राम सचिव आदि को पंजीकरण संबंधी जानकारी दी और निर्धारित लिंक शेयर करते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराने व ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर दिलाने की बात कही।

मोटापा निवारण योग में करवाया योगाभ्यास
उदयपुर, 7 जून। आयुर्वेद विभाग व पतंजलि योग समिति, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधीबाज़ार, में चल रहे 5 दिवसीय योग- आयुर्वेद शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियों नें मोटापा घटाने के लिए जमकर योगभ्यास किया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य नें बताया कि चिकित्सालय के योग हॉल में आयोजित इस शिविर में योगी अशोक जैन नें मोटापा कम करनें में सहायक प्रमुख 14 आसन व 6 प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इसमें श्रीमती प्रेम जैन व भानु बापना ने भी सहयोग दिया। यह शिविर शनिवार 10 जून तक जारी रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!