उदयपुर। लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ गौरव द्वारा आयोजित फागोत्सव मेले को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अमित मेहता और पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर उपस्थित रहे। आपको बता दें कि क्लब द्वारा 9 मार्च को फागोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष रेखा रानी जैन ने जिला कलेक्टर और पूर्व प्रांतपाल का पगड़ी द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजक कल्पना शर्मा ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य होली के उल्लास को बढ़ाने के साथ-साथ चैरिटी के लिए फंड एकत्रित करना है।
मेले में खाने-पीने और गेम्स के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस मेले से प्राप्त धनराशि का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में सैनिटरी पैड्स इंसीनरेटर मशीन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। क्लब द्वारा पिछले 17 वर्षों से समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं, जिन्हें आगे भी जारी रखने के लिए यह मेला आयोजित किया जा रहा है।
जो भी व्यक्ति मेले में अपना स्टॉल लगाना चाहते हैं, वे अंजुला अग्रवाल (9314175290) से संपर्क कर सकते हैं। मेले में लकी ड्रॉ और कई फन गेम्स भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम जीतने का अवसर मिलेगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रेखा रानी जैन, अंजुला अग्रवाल, माधवी शर्मा, मुकेश माधवानी, नीता शर्मा, आलोक भटनागर, महेश शर्मा, और सी पी शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।