उदयपुर 09 नवम्बर / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक विधि विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई नशा मुक्ति रैली को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य कला मुणेत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। रैली में विद्यार्थी नशा मुक्ति के पोस्टर हाथ में लिये नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. मीेता चौधरी, डॉ. प्रतीक जांगिड़, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. अंजु कावड़िया, डॉ. ज्ञानेश्वरी, रित्वी धाकड़ड, भानु कुंवर सिंह शक्तावत, क्षेत्रपाल सिंह राठौड़, अनिता राठौड़ , चिराग दवे सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
45 सदस्यीय दल आज होगा रवाना:-
प्राचार्य डॉ. कला मुणेत ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के कार्यकलापों को जानने व समझने हेतु 45 सदस्यीय विद्यार्थियों का दल रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होगा। विद्यार्थी सचिवालय का भी अवलोकन करेंगे ।