पुलिसकर्मियों ने एसपी को दिया विदाई

उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन—भूषण यादव ने तबादले के बाद बुधवार को पुलिसकर्मियों ने परम्परा के अनुसार विदाई की। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी को रस्सी से खींचकर परम्परा निभाई।
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक भुवण—भूषण यादव का तबादला करने के साथ पदोन्नत आईपीएस योगेश गोयल को उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक का दायित्व सौंपा है। गोयल गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। पुलिस जवानों ने भुवण—भूषण को विदाई देने के लिए उनकी कार को रस्सी से बांधकर जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे तक खींचा। जिसे उस मार्ग से गुजर रहे लोग ठहरकर देख्नने लगे। पूर्व में इस तरह की विदाई राज्य के पुलिस मुखिया को दी जाती थी, किन्तु कुछ सालों से जिला मुखियाओं को भी इसी तरह की विदाई की परम्परा बन चुकी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!