स्कूल बसों के ड्राइवर व सहायक का पुलिस सत्यापन करवाना होगा- एसपी राशि डोगरा

डूंगरपुर, 07 फरवरी/जिला बाल वाहिनी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने विद्यालय प्रबंधको से वाहन चालकों पर वाहन संचालन को लेकर अनावश्यक दबाव नहीं बनाने एवं वाहनों के चालक, परिचालक का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रशासन से बाल वाहिनी में चलने वाले वाहन स्वयं के रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने चालक, परिचालक अपने परिचय पत्र साथ रखे एवं निर्धारित वर्दी धारण करवाने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों को बिना लाईसेंस एवं बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन संचालन नहीं करने दिया जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं कम उम्र के वाहन संचालन पाये जाने पर संबंधित वाहनों को जब्त करते हुए उनके विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा से स्कूलों एवं परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर चालको एवं परिचालको की स्वास्थ्य जांच एवं आंखो की जांच के शिविर लगाने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एन.एन.शाह ने बाल वाहिनीयों की स्थिति, उनके प्रकार, वाहनो में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधा, वाहन चालको की न्यूनतम योग्यता के बार में जानकारी दी। यातायात पुलिस के हैड कास्टेबल देवीलाल ने सभी वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने एवं पूर्ण सावधानी एवं सजगता रखने की जानकारी दी।
बैठक में परिवहन विभाग के सहायक प्रोग्रामर प्रवीण कुमार कलाल, शरद जोशी, भरत कुमार, गिरीश पण्ड्या, प्रियंक चौबीसा, सौरभ जैन, अयान हुसैन, कन्हैयालाल पंचाल सहित वाहन चालक मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!