पुलिस मोबाइल पार्टी को बताए दायित्व, सुखाड़िया रंगमंच सभागार में हुआ प्रशिक्षण

उदयपुर, 30 मार्च। लोकसभा आम चुनाव- 2024 को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर गठित पुलिस मोबाइल पार्टी का प्रशिक्षण शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सुखाड़िया रंगमंच सभागार में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने पुलिस मोबाइल पार्टी के दायित्वों से अवगत कराते हुए कानून एवं व्यवस्था, वनरेबल बूथ, आदर्श आचार संहिता की पालना, निर्वाचन व्यय निगरानी आदि की विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठित मतदान दलों सहित अन्य कार्मिकों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी एवं ओएसडी यूडीए जितेंद्र ओझा ने बताया कि ईवीएम कमिशनिंग स्टाफ का प्रशिक्षण 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होगा। होम वोटिंग मतदान दलों को 13 अप्रैल सुबह 9 बजे से राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजपोल में प्रशिक्षण प्रदान कर होम वोटिंग के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा। इसमें 15 एवं 16 अप्रैल को पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी विद्यालय एवं फतह स्कूल परिसर में होगा। मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय का प्रशिक्षण 18 से 20 अप्रैल तक श्रमजीवी महाविद्यालय व फतहस्कूल परिसर में होगा। महिला मतदान दल एवं दिव्यांग मतदान दलों के कार्मिकों का प्रशिक्षण 21 अप्रैल को श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में तथा एआरओ स्तर पर नियुक्त रिसीव एण्ड डिस्पेच स्टाफ का प्रशिक्षण 22 अप्रैल के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!