उदयपुर, 2 मार्च : शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह और थाना गोवर्धनविलास प्रभारी दिलीप सिंह झाला की टीम ने बलिचा, दक्षिण विस्तार योजना रोड पर दबिश देकर मुकेश पुत्र चंदूमल निवासी हिरणमगरी सेक्टर-6 को गिरफ्तार किया। आरोपी को लॉयन्स और नाइट्स क्रिकेट टीमों के मैच पर ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपी ने लोगों को सट्टा खिलाने और खुद भी दांव लगाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच थाना टीडी के प्रभारी देवेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है।
ऑनलाइन सट्टेबाजी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल जब्त
