चूरू में थाना साहवा पुलिस ने किया 8.68 लाख की लूट का खुलासा

सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाल कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अज्ञात आरोपियों की पहचान की
2 आरोपियों को राउण्डअप कर किया गिरफ्तार, लूट की रकम के लिए पूछताछ जारी

जयपुर 06 मार्च। चूरू जिले की थाना साहवा पुलिस ने रविवार 2 मार्च की रैयाटुंडा के पास बाइक सवार से 8.68 लाख रुपए की लूट का खुलासा कर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाल कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अज्ञात आरोपियों की पहचान की। घटना के दो आरोपियों मोहन लाल जाट पुत्र काशीराम (28) निवासी भावलदेसर तथा थान सिंह जाट पुत्र भीमराज (25) निवासी कानसर को राउंडअप कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे लूट की रकम की बरामदकी के लिए पूछताछ की जा रही है।

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि 02 मार्च को राकेश मेघवाल पुत्र दुला राम मेघवाल निवासी खुईया तहसील नोहर, जिला हनुमानगढ ने एक रिपोर्ट दी कि वह खुईयॉ निवासी व्यापारी उदमी राम के कहने पर उधारी की रकम लेने भालेरी आया था। रकम लेकर बाइक से वापस खुइयॉ जा रहा था। रास्ते में रैयाटुण्डा से सोमसीसर रोड़ पर अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। मारपीट कर उसके पास से कुल 8 लाख 68 हजार 100 रूपये, मोबाईल व बाइक की चाबी छीनकर ले गये। रिपोर्ट पर थाना साहवा पर प्रकरण दर्ज किया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अज्ञात मुलजिमों व लूट की रकम की बरामदगी के लिए एसपी यादव द्वारा एएसपी किशोरी लाल व सीओ तारानगर रोहित सांखला के निकट सुपरविजन एवं एसएचओ रामप्रताप के नेतृत्व में विशेष टीमो का गठन किया गया।

गठित टीमों ने घटना के बाद लगातार चार दिन तक पल्लू, खुइँया, भालेरी व रावतसर में कैंप कर अज्ञात लूटेरो की तलाश की। चूरू से हनुमानगढ़ तक सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। आसुचना अधिकारी कांस्टेबल भुरा राम को आसूचना तंत्र से घटना के सम्बंध में इनपुट मिले थे।

तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए टीम ने सन्दिग्ध मोहन लाल जाट तथा थान सिंह की पहचान करने के बाद राउन्ड अप किया गया। जिन्हें पुछताछ के बाद गिरफतार किया गया। लूट की रकम की बरामदगी के लिए इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमाण्ड हासिल किया जायेगा।

घटना का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना साहवा से एसएचओ रामप्रताप सहित एएसआई कैलाश चन्द्र, कांस्टेबल रविन्द्र, भुराराम (विशेष भुमिका), जगदीश, उमेश, साइबर सेल से हेड कांस्टेबल भागीरथ व कांस्टेबल धर्मवीर सिंह एवं डीएसटी से कांस्टेबल मुकेश शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!