कटिंग व मसाज के पैसे मांगने पर दिनदहाड़े दुकान में की थी फायरिंग, मुख्य आरोपी छोटू मीना के विरूद्ध राजस्थान के विभिन्न जिलों में दर्ज है कई प्रकरण
जयपुर 25 फरवरी। करौली जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कटिंग एवं मसाज के पैसे मांगने पर दिनदहाड़े दुकान में फायरिंग करने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर मात्र 3 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अमित उर्फ छोटू उर्फ चिलव मीना पुत्र हरीराम उम्र 19 साल निवासी कांकरेट थाना आंगई जिला धौलपुर हाल थाना कोतवाली करौली व सुरेश मीना पुत्र सिरमोहर उम्र 40 साल निवासी कांकटियान का पुरा भांकरी थाना लांगरा करौली को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि डांग क्षेत्र की पहाड़ियों में भागने के दौरान गिरने-पड़ने से दोनों आरोपियों के चोटें आई है, जिनका मेडिकल मुआयना कराया गया। मुख्य आरोपी छोटू मीना अपराध की दुनिया में अपना सिक्का जमाना चाहता है। इसके लिए फायरिंग सहित विभिन्न आपराधिक कृत्य कर सोशल मीडिया पर भी हथियारों और गाड़ियों के साथ फोटो व वीडियो की रील बनाकर वायरल करता है।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को कस्बा करौली में बर्फ फैक्ट्री स्थित कटिंग की दुकान में दो युवकों द्वारा शेविंग व मसाज कराने के बाद पैसे मांगने पर दुकान संचालक जहीर खान पुत्र नियाज मोहम्मद के साथ मारपीट कर देशी कट्टे से दो फायर किये। जिसमें से एक फायर लगेज सामान में व दूसरा बिजली के बोर्ड में लगा। फायरिंग कर दोनों युवक मौके से भाग गये।
सूचना मिलते ही सीओ अनुज शुभम व थाना कोतवाली एसएचओ अध्यात्म गौतम मय जाप्ता मौके पर पहुँचे। दिनदहाडे हुई फायरिंग से कस्बा करौली में सनसनी फैल गयी। जगह जगह चौराहों पर फायरिंग कर दहशत फैलाना चर्चा का विषय बन गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की तलाश में थाना कोतवाली से तीन टीमें गठित कर रवाना किया गया।
एसएचओ गौतम के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विजय सिंह मय जाब्ता द्वारा आरोपी सुरेश मीना व छोटू मीना के घरों व आसपास के इलाकों में दबिश दी गयी। सघनता से तलाश कर मुखबिर की सूचना पर वारदात के तीन घंटे के अंदर रणगमां ताल के पास से पुलिस ने फायरिंग के दोनों आरोपियों को भागते हुये को घेरा देकर कडी मशक्कत से पकडा। डांग में पहाडियों में भागने के दौरान दोनों के चोटें आयी, जिनका मेडिकल मुआयना कराया गया।
दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासों के संबंध में सख्ती से पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी अमित उर्फ छोटू उर्फ चिलव मीना आदतन अपराधी है। इसके विरूद्ध विभिन्न जिलों जयपुर, अलवर, करौली के थानों में फायरिंग, चोरी, लूट, नकबजनी, जेल से फरारी सहित दर्जनों मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल विजय सिंह की महत्वपूर्ण व अहम भूमिका रही।
कार्रवाई में थाना कोतवाली से गठित तीनों टीमों में एसएचओ अध्यात्म गौतम सहित हेड कांस्टेबल विजय सिंह, खेम सिंह, विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल गजराज, राजा सिंह, पंकज, बलवीर सिंह, रतन सिंह, लक्ष्मण, रूपचंद एवं महिला कांस्टेबल सुमन शामिल थी।