दौसा जिले में ही थाना कोलवा पुलिस ने भी किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

10 फरवरी को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मिली थी अज्ञात व्यक्ति की लाश, पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाल की अज्ञात मृतक की शिनाख्त
मुख्य साजिशकर्ता-हत्या की सुपारी देने वाला आरोपी घटना में प्रयुक्त कार सहित गाजियाबाद से गिरफ्तार

जयपुर 24 फरवरी। दौसा जिले में ही कोलवा थाना पुलिस ने भी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। 10 फरवरी को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाल तकनीकी मदद से मृतक की शिनाख्त कर हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मुख्य साजिशकर्ता एवं हत्या की सुपारी देने वाले आरोपी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र सुरेन्द्र लौहार उम्र 40 साल निवासी भोजपुर-आरा, बिहार हाल साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार जब्त की है।

एसपी सागर राणा ने बताया कि अवैध संबंधों में बाधक बने अज्ञात मृतक आशानन्द उर्फ पाण्डे शर्मा निवासी बिहार को रास्ते से हटाने के लिये गोली मारकर हत्या की गई थी। थाना कोलवा पुलिस को 10 फरवरी की सुबह सूचना मिली थी कि दिल्ली -मुम्बई एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड तन द्वारापुरा के जीरो पोईन्ट पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है।

सूचना पर एसएचओ अजय सिंह मय टीम के तुरंत मौके पर पहुंचे। एक्सप्रेस-वे से करीब 200 मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन सडक की रैलिंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला आवश्यक साक्ष्य जुटाए गये। घटना पर प्रकरण पंजीबद्व कर जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी जयपुर रेंज अजय पाल लांबा, एसपी सागर राणा एवं एडिशनल एसपी गुरु शरण राव के निर्देशानुसार सीओ रोहिताश देवन्दा के सुपरविजन एवं एसएचओ अजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्त एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए कार्य योजना तैयार की।

एक टीम के रूप में मुखबिर खास, आसूचना एकत्रित कर, सैकडो सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी संसाधनों की सहायता से अज्ञात मृतक की शिनाख्त आशानन्द उर्फ पाण्डे शर्मा निवासी बिहार के रूप में की। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जघन्य हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार को गाजियाबाद से दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफतार किया जाकर घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएचओ अजय सिंह सहित थाना कोलवा से हेड कांस्टेबल समय सिंह, हरिशंकर, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, फूल सिंह, धारा सिंह, श्यामलाल, विनेश कुमार, जय सिंह, कमलेश, साइबर सेल से एएसआई प्रेम नारायण, कांस्टेबल दशरथ एवं थाना बसवा से कांस्टेबल बलवीर सिंह एवं मनोज शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!