उदयपुर में थाना डबोक व मावली पुलिस की कार्रवाई : अंतर-जिला लूट गैंग के 2 आरोपी व लूट का माल खरीदने वाले सुनार को किया गिरफ्तार

• लूट व नकबजनी की 17 वारदातों का हुआ खुलासा
• बेल पर थे बाहर और दे रहे थे लूट को अंजाम, इन पर लूट, नकबजनी, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट के मुकदमे
• बुजुर्गों को बनाते थे निशाना, पुलिस को देख पत्थर मार के पहाड़ी में भागने लगे लुटेरे, गिर के पैर में आयी चोट

उदयपुर  10 मार्च। उदयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतर-जिला लूट और नकबजन गैंग के दो सदस्यों प्रकाश मीणा पुत्र केसा (28) निवासी दोवड़ीसा सलूंबर एवं लख्मा उर्फ लक्ष्मण मीणा पुत्र पूनिया 25 निवासी बेडावल फला कावड़िया सलूंबर को गिरफ्तार किया है। यह गैंग कई समय से उदयपुर, राजसमंद, सलूम्बर और आसपास के जिलों में लूटपाट, नकबजनी, चोरी और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त थी। पुलिस की सूझबूझ और मुस्तैदी से इस गैंग के प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी योगेश गोयल के निर्देशानुसार बुजुर्गों को निशाना बनाकर हो रही लूट की वारदातों को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल के सुपरविजन व सीओ मनीष कुमार आईपीएस के नेतृत्व में थाना मावली व डबोक से 10 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर चिन्हित आरोपियों की धरपकड के लिए लगातार एक सप्ताह तक बाहर कैंप कर मुखबीरों को एक्टिव किया।

घटना स्थलों के आसपास के करीब 200 सीसीटीवी फुटैज खंगालकर आसूचना संकलन एवं तकनीकी मदद से आरोपी प्रकाश मीणा व लख्मा उर्फ लक्ष्मण मीणा को गिरफ्तार किया। जिनसे गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में लूट व नकबजनी की 17 वारदातों का खुलासा हुआ है।

यह गैंग बुजुर्गों की नाक की नथ, कान की बालिया और गले का हार खींच के काट लेते थे। जिसमें जख्म के साथ शारीरिक दर्द और नुकसान होता था। बेल पर बाहर रहकर ये लूट को अंजाम दे रहे थे। पुलिस टीम जब इन्हें पकड़ने पहुंची तो इन्होंने पुलिस पर पत्थर मार पहाड़ी में भागने की कोशिश की, गिरने के दोनों के पैर में चोट आई, जिसका इलाज कराया गया।

तरीका वारदात –

सुनसान रास्ता चुन मजुदरी या फेरी का काम करते हुए वारदात करने वाले स्थान को चिन्हित कर वृद्ध एवं अकेली महिलाओं को निशाना बना उनके पहले गहने चाकू दिखा डरा धमका कर खुलवा लेते या बल प्रयोग करते छिन कर ले जाते। अभियुक्त प्रकाश मीणा के विरूद्ध लूट, नकबजनी, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट सहित कई धाराओं में उदयपुर, सलूम्बर, राजसमंद में कुल 05 प्रकरण दर्ज हैं

इस कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, एसएचओ डबोक हुकम सिंह, एसएचओ मावली अशोक कुमार सहित वृत मावली ऑफिस से एएसआई शीशराम, थाना डबोक से एएसआई लक्ष्मण लाल, सुनीता, हेड कांस्टेबल जगदेव भाटी, कांस्टेबल हरिओम, दिनेश व हनुमाना राम शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!