उदयपुर, 12 अप्रैल : जिले में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में 30 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत जुआ, सट्टेबाजी, वेश्यावृति, नशा और अवैध शराब जैसे कृत्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि जिलेभर में पब, बार, होटल, ढाबे, चाय की थड़ियों समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। अब तक पुलिस ने 200 संदिग्ध स्थानों की पहचान की है, जहां नियमित रूप से दबिश दी जा रही है।
अभियान के दौरान अब तक 125 लोगों को डिटेन किया गया है, जिनमें से अधिकांश उदयपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एक सतत प्रक्रिया होगी और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थानाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करें। अभियान का उद्देश्य न सिर्फ अपराधों पर लगाम लगाना है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी पैदा करना है।