सूने मकान से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

उदयपुर, 22 फरवरी : जिले के डबोक थाना क्षेत्र के दरौली गांव में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान से करीब 11 लाख रुपए के जेवरात और 1.5 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। पीड़ित प्रभुलाल और उनकी भतीजी दुर्गा ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि 20 फरवरी की रात चोर अलमारी और पेटी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी ले गए। घटनास्थल पर गुटखे के निशान और एक पानी का कैंपर मिला। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जेवरात व नकदी सहित नाबालिग लापता
उदयपुर, 22 फरवरी : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक युवक पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को जेवरात और नकदी सहित भगाकर ले गया। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी 20 फरवरी की शाम से लापता है और घर से नकदी व आभूषण भी गायब हैं। पुलिस के अनुसार परिजनों ने पड़ोसी युवक पर आरोप लगाया है कि वह पहले भी उनकी बेटी को परेशान करता था। परिजनों का श​क है कि अब वही युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंदिर से सोने का कलश चोरी
उदयपुर, 22 फरवरी : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के कलडवास गांव में अज्ञात चोर सार्वजनिक मंदिर से सोने का कलश चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार पुजारी लोकेश वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 फरवरी की सुबह जब वह ठाकुरजी मंदिर पहुंचे तो करीब चार तोला सोने का कलश गायब मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक से मारपीट कर बाइक, पर्स और मोबाइल लूटा
उदयपुर, 22 फरवरी : जिले के ओगणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ससुराल जा रहे युवक को तीन बदमाशों ने मारपीट कर बाइक, पर्स और मोबाइल लूट लिया। पुलिस के अनुसार रमेश भगोरा निवासी कालीगार ओगणा 20 फरवरी की रात अपनी बाइक से राणपुर जा रहा था। रास्ते में जीप से आए तीन युवकों ने उस पर लाठी से हमला कर उसकी बाइक छीन ली। दूसरे बदमाश ने उसकी जेब से मोबाइल और 1200 रुपए नकद लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर ओगणा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती से सरेआम छेड़छाड़ और मारपीट
उदयपुर, 22 फरवरी : जिले के पाटिया थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के साथ सरेआम छेड़छाड़, मारपीट और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता 19 फरवरी की शाम डबायचा बस स्टैंड पर थी, तभी जितेंद्र नामक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल आड़े लगाकर रास्ता रोका। इसके बाद जितेंद्र, प्रकाश और सचिन ने जबरन उसे पकड़कर सड़क पर घसीटा और मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि वे बलात्कार करेंगे। जब पीड़िता और उसकी भाभी ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट की। इसके बाद जितेंद्र, प्रकाश, सचिन, रोनक और वर्षा नामक महिला ने मिलकर पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए, जिससे वह अर्धनग्न हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पाटिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में आक्रोश है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!