पुलिस ने नष्ट किया हजारों लीटर महुवा वॉश

उदयपुर,07 अप्रेल(ब्यूरो): लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की ओर से जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर दबिश मारकर हजारों लीटर महुआ वॉश नष्ट कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए।
पुलिस के अनुसार खेरवाड़ा थाने के सहायक उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह मय टीम ने लापा नहर के पास खाण्डी ओबरी क्षेत्र में दबिश देकर निचला फला निवासी शिवा पुत्र रूपा खराड़ी के यहां अवैध रूप से रखी एक हजार लीटर महुवा वॉश बरामद कर उसे नष्ट करने की कार्रवाई की। शिवा उक्त महुवा वॉश की बिक्री करता था। इस संबंध में शिवा खराड़ी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह कुराबड थाना पुलिस ने हाणीफला गुडली में वजाराम पुत्र खेता मीणा के कब्जे से अवैध रूप से रखी पांच हजार लीटर महुवा वॉश जब्त कर उसे नष्ट करने की कार्रवाई की।
शराब जब्त
वल्लभनगर थाना पुलिस ने उदा खेड़ा में बाईपास वल्लभनगर निवासी राधेश्याम पुत्र धनराज चौधरी के कब्जे से लायन देशी सादा मदिरा के 27 पव्वे जब्त कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह फलासिया थाना पुलिस ने अर्जुन पुत्र हरकालाल पारगी के कब्जे से 96 पव्वे देशी मदिरा जब्त की।
भांग की अवैध खेती
सायरा थाना पुलिस ने करदा में भांग की अवैध रूप से खेती करने के संबंध में करदा वाडा फला निवासी पेमाराम पुत्र मन्ना गमेती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!