रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा 1.30 करोड़ का सोना और 22.49 लाख नकद, 3 युवक गिरफ्तार

डूंगरपुर, 10 जनवरी। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात राजस्थान-गुजरात सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को रोका और उनके पास से 1.30 करोड़ रुपये की कीमत का सोना और 22.49 लाख रुपये नकद बरामद किया। युवक एक निजी बस से उतरकर पैदल जा रहे थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने जानकारी दी कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक, तीन युवक एक ट्रेवल्स बस के जरिए सोना और नकद लेकर गुजर रहे थे। पुलिस ने तुरंत रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान तीन युवक बस से उतरकर पैदल जाने लगे। उनके पास एक थैला था, जो संदिग्ध लगा। पुलिस ने युवकों को रोककर पूछताछ की, जिसमें वे घबरा गए। तलाशी लेने पर थैले से लगभग 1 किलो 478 ग्राम सोना और ज्वेलरी बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये आंकी गई। इसके साथ ही 22 लाख 49 हजार 817 रुपये नकद भी मिले। युवकों से सोने और नकद के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने तुरंत सोना और नकदी जब्त कर ली और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों में सिरोही निवासी चंदुलाल पुत्र जैसा सैन, तेजराम पुत्र बाबाजी देवासी और अशोक पुत्र होबाराम मेघवाल शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!