डूंगरपुर : ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले आरोपी को खेरवाडा से पुलिस ने किया गिरफतार 

-माथुगामडा रोड पर कषि दो युवकों के जेब से मिली थी नशीली पुडिया
डूंगरपुर, 29 नवंबर।  कोतवाली पुलिस की ओर से माथुगामडा रोड पर ब्राउन शुगर से पकडे युवकों से पूछताछ में सप्लाई करने वाले आरोपी की जानकारी दी थी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने खेरवाडा के कटेवडी गांव में सप्लाई करने वाले आदतन अपराधी को गिरफतार कर न्यायलय में पेश किया। इसके खिलाफ पूर्व में भी शराब तस्करी और ब्राउन शुगर बेचने के केस दर्ज है। कोतवाली पुलिस ने 21 नवंबर को माथुगामडा रोड पर ब्राउन शुगर का परिवहन करते हुए दो युवकों को दबोचा था। इसी मामले में दो युवकों को ब्राउन शुगर देने वाले आरोपी को खेरवाडा से कोतवाली पुलिस ने गिरफतार किया। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि 21 नवंबर काे शहर माथूगामडा मार्ग पर कृषि मंडी के गेट पर नाकाबंदी के दाैरान माेटर साइकिल चालक के पास से एक लाख 20 हजार कीमत की 12.27 ग्राम ब्राउन शुगर मिली थी। जिस पर गाेकुलपुरा निवासी राेहन पुत्र मंशाराम अाहारी काे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में अाराेपी ने खेरवाड़ा कटेवडी गांव से एक व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ लाने की बात बताई थी। जिस पर पुलिस की विशेष टीम ने मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले अाराेपी कटेवडी थाना खेरवाड़ा जिला उदयपुर निवासी गाैतम पुत्र शंकरलाल डामाेर मीणा काे आज गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अाराेपी गाैतम के खिलाफ पूर्व में पुलिस थाना खेरवाड़ा पर शराब तस्करी व अवैध मादक पदार्थ रखने के कुल 5 प्रकरण दर्ज हाे न्यायालय विचाराधीन है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!