हफ्ता मांगने वाले पुलिस की गिरफ्त में

उदयपुर, 22 अक्टूबर : शहर की सवीना थाना पुलिस ने हफ्ता मांगने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामा—भांजा के नाम से होटल चलाने वाले महेन्द्र सिंह पुत्र दुल्हे सिंह भाटी सुखेर ने 18 अक्टूबर को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया थी कि 14 अक्टूबर की शाम कुछ बदमाशों ने उसके होटल में घुसकर हफ्ता मांगा, नहीं देने पर तोड़फोड़ व मारपीट कर फरार हो गए। हमले के पहले पीड़ित के पास एक अज्ञात वॉट्सएप कॉल भी आया था, जिसमें सामने वाले ने खुद दौसा की जेल में बंद कैदी बताते हुए हफ्ता मांगा था और इंकार करने पर हमले की धमकी दी थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान यशवंत मीणा पुत्र शंकर लाल मीणा निवासी लकड़वास, प्रवीण लौहार पुत्र भगवतीलाल लौहार निवासी एकलिंगपुरा, राजेन्द्र गायरी पुत्र कनाजी गायरी निवासी देबारी, राहुल गायरी पुत्र लेहरीलाल गायरी निवासी देबारी और गोपाल पुत्र हिरालाल लौहार निवासी एकलिंगपुरा के रूप में हुई है। मामले में अनुसंधान जारी है।
युवक-युवती से मारपीट कर छीना पर्स, मामला दर्ज
शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने युवक-युवती से मारपीट कर नकदी छीन ली। पुलिस के अनुसार महेश मीणा पुत्र सावताराम मीणा निवासी पिपलेश्वर महादेव गली घण्टाघर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह रावजी हाटा क्षेत्र में किराए के घर में रहता है। बीते 20 अक्टूबर की रात 10 बजे खुशवीर सिंह राठौड़ निवासी डबोक अपने साथियों के साथ शराब के
नशे में वहां आया और महेश तथा उसकी मंगेतर के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी उसका पर्स भी उठा ले गया, जिसमें करीब 19 हजार रुपए की नकदी व जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात बदमाशों ने की हॉस्पिटल में चोरी, मामला दर्ज
जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने स्वास्थ्य केन्द्र का ताला तोड़कर जरूरी सामना चुरा लिया। पुलिस के अनुसार मोहम्मद फलासिया स्थित प्राथ​मिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी अभिषेक देवतवाल पुत्र राजेश कुमार रेगर निवासी टहला अलवर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चिकित्सालय परिसर में घुसकर चोर लैब एवं स्टोर रूम से जरूरी सामान चुरा ले गए। साथ ही इनवर्टर और उसके साथ की 4 बैट्री भी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!