शहर के विभिन्न क्षेत्रों की ख्यात नाम छः महिलाओं का होगा विशेष रूप से सम्मान: मुकेश माधवानी
उदयपुर। शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था लफ़्ज़ों की महफ़िल के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि 09 मार्च रविवार को अशोका पैलेस में संस्था की काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्था के संयोजक पं. पुरूषोत्तम शाकद्वीपीय”प्रेमी” ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को संस्था की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है । इस बार महिला दिवस एवं होली विषय पर अलग-अलग आयोजित काव्य प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाऐंगे, साथ ही शहर के छः साहित्यकारों तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों की ख्यात नाम छः महिलाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।