उदयपुर। लफ्जों की महफ़िल के संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” ने बताया कि 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के मध्य लफ्जों की महफ़िल के कलमकार साथियों के लिए एक काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें न्यू ईयर अथवा आंग्ल नव वर्ष शब्द का प्रयोग करते हुए काव्य रचना लिखकर पटल पर पोस्ट करनी है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को एवं साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान देने वाले तीन साहित्यकारों को भी लफ्जों की महफ़िल द्वारा आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी द्वितीय रविवार दिनांक 12 जनवरी को अशोका पैलेस में सम्मानित किया जाएगा।
लफ्जों की महफ़िल के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी रविवार को न्यू ईयर पर आयोजित काव्य प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।