उदयपुर 21अगस्त। देश के प्रख्यात कवि राव अजातशत्रु बुधवार को दुबई और अबुधाबी में काव्यपाठ कर आज स्वदेश लौटें।
उदयपुर आगमन पर उन्होंने यूएई के दोनों कवि सम्मेलन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा की दुबई में इंडिया क्लब के कवि सम्मेलन भारत उत्सव में काव्यपाठ करना अपने आप में एक सौभाग्य की बात है। जहाँ प्रवासी भारतीयों के मध्य देश राग गाना गौरव की अनुभूति कराता है वहीं पर अबुधाबी में स्वामी नारायण मंदिर में सनातन धर्म संस्कृति के दर्शन करना और इण्डिया श्योशल एन्ड कलचरल सेंटर में तमाम राजस्थानी परिवार के मध्य मेवाड़ और उदयपुर की कविता पढ़ना सौभाग्य की बात है।
आज दुनिया के हर कोने में भारतीय अपनी सफलता का परचम फहरा रहे हैं।कवि अजातशत्रु की कविता जिंदाबाद और गोरा बादल राजस्थान को वहां बेहद पसंद किया गया।