उदयपुर, 10 जून। सृजन शोध एवं सेवा संस्था द्वारा चलाए जा रहे रहे सेवा पखवाड़े के तहत सोमवार को निकटवर्ती गांव मेहरों का गुड़ा में बढ़ते गर्मी के प्रकोप के चलते पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए वहीं कई स्थानों पर पानी की टंकियां लगाई। साथ ही साथ क्षेत्र के करीब 100 जरूरतमंद बच्चों को चप्पल का वितरण किया गया।
संस्था निदेशक डॉ. दर्शना जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत संस्था के सदस्य निकटवर्ती ग्राम मेहरों का गुड़ा गए जहां पक्षियों के लिए लगभग 50 परिंडों का वितरण किया गया एवं कई पेड़ों पर कार्यकर्ताओं ने परिंडे बांधे। इसी कड़ी में लगभग पशुओं के पीने के लिए 10 पानी की टंकियां रखी गई। स्थानीय लोगों को पशु-पक्षियों के बचाव एवं रखाव हेतु इनमें दाना रखने एवं पानी भरने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। साथ ही क्षेत्र में जरूरतमंद लगभग 100 बच्चों को चप्पल, फ्रूटी, पोहे एवं चॉकलेट का वितरण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी। वहीं नन्हें बच्चों ने गीत, कविताएं भी सुनाई। इस अवसर पर डॉ. विष्णु जोशी, हरिसुदन तिवारी, पन्नालाल, जशोदा, यश नागर, नाजिया खान, वंशिका तेली, सुदर्शन सिंह, तनिष्का धाकड़, जितेन्द्र मेघवाल, राम, चिराग, प्राची सहित टीम के सदस्य मौजूद थे।
पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, जरूरतमंद बच्चों को चप्पल का वितरण
