उदयपुर, 12 जनवरी। आरएनटी कॉलेज उदयपुर के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल परिसर में पौधरोपण व सौंदर्यीकरण के लिए ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर व अन्य सदस्यों ने परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान जीपीएस के सदस्यों व चिकित्सा अधिकारियों ने परिसर में हरियाली, सौंदर्यीकरण, रोगी के परिजनों के आराम, धूल व घ्वनि प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से पौधों की प्रजातियों पर चर्चा की गई। ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष भटनागर ने बताया कि चर्चा के आधार पर एक संक्षिप्त विवरण एवं वित्तीय लागत का अनुमान जीपीएस द्वारा तैयार कर हॉस्पीटल प्रशासन को भेजा जाएगा। इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, सचिव डॉ.सतीश कुमार शर्मा, सुहेल मजबूर, प्रतापसिंह चुण्डावत, वी.एस.राणा सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
जीपीएस आरएनटी में करेगा पौधरोपण व सौंदर्यीकरण
