विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
उदयपुर-भीलवाड़ा, 22 अगस्त। भीलवाड़ा स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में चल रहे 6 दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम पिनाका 4.0 का समापन बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ. पवन गर्ग, गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ अरुण गौड़, डॉ. वर्षा सिंह एवं कल्चरल कमेटी अध्यक्ष डॉ अरुणा पंचारिया ने इस 6 दिवसीय आयोजन के तहत आयोजित विभिन्न स्पद्धाओं व प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
अंतिम दिन हुई फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विल्सन, द्वितीय स्थान तुषार और तृतीय स्थान मेघना को प्राप्त हुआ। फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजन में अभिनव कुमावत, संस्कार शर्मा हिमांशु छिपा की भूमिका अहम रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में बैच 18 विजयी रहा।
विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का जागरूकता संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में विपिन कुमावत, सचिन कुमार, रमेश पटेल, सलोनी गुर्जर, नेहा मिश्रा, दीपेन्द्र कसान, शिवराज शर्मा, भंवर सिंह नरूका आदि का सहयोग रहा।