तीन सहेलियों की एक साथ बदली जीवन की तस्वीर

महंगाई राहत कैंप में पांच से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिला
डूंगरपुर, 02 मई/रेखा, ममता और सुता मंगलवार को बिछीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महिपालपुरा में महंगाई राहत कैंप में पहुंचीं। तीनों सहेलियां हैं और आपस में सुख-दुख भी बांटती हैं। महंगाई राहत कैम्प में तीनों सहेलियों को एक साथ राज्य सरकार की पांच से ज्यादा योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ मिला, तो कैम्प स्थल पर ही तीनों ने अपनी खुशियां भी बांटीं। तीनों की पारिवारिक पृष्ठभूमि किसान परिवार से होकर मेहनत-मजदूरी करके परिवार चलता है। बिछीवाड़ा तहसीलदार आस्था बामनिया ने तीनों लाभार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने किस योजना का लाभ कब से मिलेगा इसकी जानकारी दी, तो उनकी खुशी चेहरे पर मुस्कान बनकर खिल उठी। तहसीलदार आस्था बामनिया ने बताया कि तीनों लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।

बेघर बच्चों का भविष्य संवारने के लिए डूंगरपुर जिले में चलेगा अभियान
डूंगरपुर, 02 मई/डंूगरपुर जिले में सड़क पर जीवन व्यतीत करने वाले बेघर बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में स्थानों को चिह्नित किया गया है। इन स्थानों पर बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार हर माह के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली की टीम के सदस्य पहुंचेंगे और इनके पुनर्वास के लिए प्रयास करेंगे।
बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक जयप्रकाश शुक्ला ने बताया कि टीम को पूर्ण सहयोग एवं समन्वय के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गई है। यह टीम अभियान के दौरान समन्वय और सहयोग करेगी।
उन्होंने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई, डंूगरपुर के संरक्षण अधिकारी कपिल वैष्णव, आउटरीच वर्कर राकेश मनात, काउंलसर अक्षय पाल सिंह चौहान, चाइल्ड लाइन 1098, डंूगरपुर के कॉर्डिनेटर मेहुल शर्मा, सदस्य बलदेव परमार, हरिश कलासुआ, काउन्सलर ज्योति मनात, वॉलियन्टर हिमांशु गर्ग एवं सृष्टि सेवा समिति, डंूगरपुर के लॉ ऑफिसर सुरेन्द्र ढोली व नारायण बरण्डा को नियुक्त किया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली की टीम के स्ट्रीट चिल्ड्रन के चिन्हित हॉट स्पॉट पर रेस्क्यू अभियान के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

लोहारवाड़ा में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
डूंगरपुर, 02 मई/राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवाड़ा में सत्र 2023-24 में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में परिवर्तित होने से कक्षा 1 से 5 तक अंग्रेजी माध्यम में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवाड़ा के प्रधानाचार्य ने बताया कि आवेदन 4 मई से 9 मई तक आमंत्रित किये गये है, जिनका प्रवेश 12 मई को लॉटरी द्वारा सुनिश्चित होगा। लॉटरी द्वारा चयनित विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 के कक्षा 1 से 5 में रिक्त सीटों की संख्या कक्षा 1 में 30, कक्षा 2 में 25, कक्षा 3 में 25 कक्षा 4 में 21 व कक्षा 5 में 23 सीटे रिक्त है।
उन्होंने बताया कि विभागीय आदेशानुसार यह विद्यालय सत्र 2023-24 से ही बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी क्रमोन्नत हो चुका है। सत्र बालिकाओं से भी आवेदन आमंत्रित किये गये है, जिनके नवीन प्रवेश की प्रक्रिया 2 मई मंगलवार से शुरू हो चुकी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!