श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज का आयोजन
उदयपुर। श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज बीसपंथ आमनाय द्वारा आज काया स्थित मींरा वेली रिसोर्ट में समाज का भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के एक हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन एवं विशिष्ठ अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी थे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है एवं समाज हित में कार्य करने हेतु लोग आगे आते है। समाज में भामाशाहों की कोई कमी नहीं है,उन्हें समाज हित को कोई कार्य बताया जावें तो भामाशाह तुरन्त तैयार हो जाते है।
इस मौके पर उप महापौर पारस सिंघवी ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये समाज स्तर पर अनेक आयोजन होते रहे है लेकिन उसमें और तेजी लानी होगी।समाज की प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है।
समाज अध्यक्ष ऋषभ जसिंगोत ने कहा कि समारोह में समाज के हर कार्यक्रम में हर समय हर संभव मदद को तैयार रहने वाले मुख्य भामशाह मांगीलाल नावड़िया एवं मुकेश-पुष्पेन्द्र हिंसावत को माला,उपरना,पगड़ी एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समाज के महामंत्री अनिल मेहता ने बताया कि सीए,एमबीए,सीएस,चिकित्सक बनने वाले समाज के होनहार 14 छात्रों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाओं ने इस अवसर पर समाज के छात्रों को इन क्षेत्रों में अध्ययन करने वालों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा साधु-सन्तों की सेवा एवं वैय्यावृत्ति करने वाले दो युवाओं विनोद मावावत एवं भूपेन्द्र दामावत को सम्मानित किया गया। शहर के युवा कवि कमलेश आखावत ने अपनी हास्य रचनाओं से सभी को लोेटपोट कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल मेहता ने किया। इस अवसर पर तेरापंथ आमनाय के अध्यक्ष योगेश अखावत एवं सचिव डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री,राजेन्द्र अखावत,.कोषाध्यक्ष अजित मानावत,विमल नाथुत,कमलेश लोलावत,लक्ष्मीलाल सिपरिया सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।